देश-विदेश

असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में विवादित नारा लगाया, इस तरह ली सांसद पद की शपथ

असदुद्दीन ओवैसी, शपथ ग्रहण,ओवैसी के बयान
New Delhi, Jun 25 (ANI): All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) MP Asaduddin Owaisi takes oath as a Member of the 18th Lok Sabha during its second day, at the Parliament, in New Delhi on Tuesday. (ANI Photo/SansadTV)

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को 18वीं लोकसभा के लिए हैदराबाद से सांसद के रूप में शपथ ली। इस दौरान उन्होंने विवादास्पद नारा लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। उर्दू में शपथ लेते हुए ओवैसी ने फिलस्तीन का संदर्भ देकर विवादित नारा लगाया, जिससे सत्ता पक्ष के सांसदों ने विरोध जताया।

शपथ ग्रहण के दौरान ओवैसी के बयान

ओवैसी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने आपत्ति जताई। पीठासीन अधिकारी राधामोहन सिंह ने ओवैसी के इस बयान को रिकॉर्ड से हटाने के निर्देश दिए।

शपथ ग्रहण समारोह

प्रोटेम स्पीकर ने ओवैसी को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए बुलाया। ओवैसी ने ‘बिस्मिल्लाह’ पढ़कर शपथ ली। इसके बाद उन्होंने ‘जय भीम’, ‘जय मीम’, ‘जय तेलंगाना’ और ‘तकबीर अल्ला हू अकबर’ के नारे लगाए। इसी दौरान उनका विवादास्पद नारा भी सुनाई दिया।

हैदराबाद से ओवैसी की जीत का सफर

असदुद्दीन ओवैसी लगातार पांचवीं बार हैदराबाद से सांसद चुने गए हैं। इस बार उन्हें 6,61,981 वोट मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की माधवी लता को 3,23,894 वोट मिले। ओवैसी ने इस तरह तीन लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। वे पहली बार 2004 में इस सीट से चुनाव जीते थे और इसके बाद 2009, 2014, और 2019 में भी जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें: माइकल जैक्सन: ऑक्सीजन चैंबर में सोते थे ‘किंग ऑफ पॉप’, 150 साल जीने की थी ख्वाहिश

You may also like