Lok Sabha Speaker Election: लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर चल रहा विवाद अब थम गया है, क्योंकि फाइनली बीजेपी के ओम बिरला को लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी मिलकर ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी तक ले गए। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने विपक्ष के INDIA गुट के साथ इस पद के लिए खींचातान के बीच ओम बिरला को निचले सदन के अध्यक्ष के रूप में चुनने के लिए लोकसभा में प्रस्ताव पेश किया था। परंपरागत रूप से विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच आम सहमति से लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होता है।
बता दें कि लोसकभा स्पीकर पद के लिए मुकाबले में राजस्थान के कोटा से तीन बार सांसद रहे ओम बिरला का मुकाबला कांग्रेस के कोडिकुन्निल सुरेश से था, जो कि केरल के मवेलिकारा से 8 बार सांसद रहे हैं। 18वीं लोकसभा में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले सांसद हैं कोडिकुन्निल सुरेश।
गौरतलब है कि लोकसभा स्पीकर के पद के लिए चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ी, क्योंकि ध्वनिमत से ही प्रस्ताव को पास कर दिया गया। पहले संभावना व्यक्त की जा रही थी कि विपक्ष की ओर से वोटिंग की मांग की जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जब राहुल गांधी और पीएम मोदी ओम बिड़ला को कुर्सी तक लेकर गए तो प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महाताब ने उनसे कहा कि आपकी चेयर है, आप संभालें।
इसके बाद दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने पर प्रधानमंत्री मोदी सहित अन्य नेताओं ने ओम बिरला को बधाई दी। इस दौरान राहुल गांधी के चेहरे पर भी किसी तरह की कोई दिक्कत नजर नहीं आई। पीओम मोदी ने कहा कि, “हमें विश्वास है कि आने वाले 5 साल आप हम सबका मार्गदर्शन करेंगे।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, “हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति सफल सदृश होता है। आपको तो मुस्कान भी मिली है। आपकी ये मीठी-मीठी मुस्कान हम सबको प्रसन्न करती आई है। दूसरी बार स्पीकर का कार्यभार मिलना, नए-नए रिकॉर्ड बनते देख रहे हैं।”
ये भी पढ़ें: ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभा स्पीकर: राजनीति से लेकर उपलब्धियों तक