अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जो जानलेवा हमला हुआ है उसकी नींदा पूरी दुनिया में हो रही है और यकीनन इस हमले ने हर किसी को हैरानी में भी डाल दिया है। बता दें कि जिस वक्त डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था, उस वक्त वो एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस हमले में ईश्वर की कृपा से वो बाल-बाल बच गए। अब इस हमले के बाद उन्होंने अपना पहला इंटरव्यू दिया है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मुझे तो मर जाना चाहिए था, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे भगवान ने बचाया है।
ट्रंप ने इंटरव्यू में बताया कि, “जब मुझपर हमला हुआ तब सबसे आश्चर्यजनक ये हुआ कि मैंने न केवल अपना सर घुमाया, बल्कि बिल्कुल सही समय पर और सही अनुपात में घुमाया, नहीं तो जो गोली मेरे कान को छूकर गई, वो आराम से मेरी जान ले सकती थी।”
यकीनन जिस तरह से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपर पर ये हमला हुआ था, उसमें उनका बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है। ट्रंप भी इस बात को मान रहे हैं कि ईश्वर की कृपा से ही वो आज जीवित हैं।
गौरतलब है कि शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था। कुछ ऊंचाई से उनपर एक हमलावर ने गोलीबारी की थी। लेकिन चमत्कारिक रूप से वो गोली उनके कान को छूकर निकल गई, जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गई। फिलहाल को खतरे से बाहर हैं। इसी बीच अमेरिका का संघीय जांच ब्यूरो ने ट्रंप पर हमला करने वाले शख्स की पहचान 20 वर्षीय युवक थॉमस मैथ्यू के रूप में की है। बता दें कि ट्रंप पर किए गए गोलीबारी के तुरंत बाद ही एक स्पाइनर ने उसे मार गिराया था। बाद में हमले वाली जगह से एआर 15-स्टाइल राइफल बरामद की।
ये भी पढ़े: OMG: पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी पर लग जाएगा पूरी तरह से बैन!