मुंबई

Viral Disease: तपती गर्मी और बिगड़ी हवा से Mumbai में बीमारियों ने पसारे पांव, रहस्यमयी बुखार से डॉक्टर भी हैरान

मुंबई

मुंबई (Mumbai) का बिगड़ा मौसम मुंबईकरों के लिए आफत बन गया है. अक्टूबर के महीने में 34-36 डिग्री तापमान ने वायरल बीमारियों (Viral Disease) को बढ़ाने का काम किया है। साधारण सी लगने वाली सर्दी-बुखार से शुरू होने वाली तकलीफ, सांस की परेशानी और गंभीर अवस्था शारीरिक रूप से कमजोर व बच्चों के लिए परेशानी की वजह बन रही है. (Viral Disease) डॉक्टरों की मानें तो मुंबई (Mumbai) में क्लाइमेट चेंज होने की वजह से कुछ वायरस की ग्रोथ काफी ज्यादा बढ़ जाती है, जिसकी वजह से लोगों को इम्यून सिस्टम बिगड़ जाता है और जिनका इम्यून सिस्टम खराब रहता हो उन पर वायरस का हमला जल्दी होता है.

मुंबई (Mumbai) में एक 17 साल की मरीज करीब 2 सप्ताह तक वेंटिलेटर पर रही और फिर चल बसीं. शुरुआत में उन्हें बुखार हुआ था और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. यही नहीं इसके बाद देखते ही देखते शरीर पर कई गहरे रंग के दाग दिखने लगे. पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल चुका था. चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर इरफान अली के अनुसार बच्ची को रेस्पिरेटरी दिक्कत थी. मुंबई (Mumbai) के केजे सोमैया अस्पताल में एडमिट होते ही बच्ची का एक्सरे किया गया, तो रिपोर्ट काफी खराब आई थी. डॉक्टर का कहना है कि उसे निमोनिया हो गया था. साथ ही इन्फ्लुएंजा बी पॉजिटिव भी निकला व बाकी डीआईसी की समस्या भी थी, जिसकी वजह से पूरे शरीर में ब्लीडिंग होने लग जाती है.

गौरतलब है कि 1 से 22 अक्टूबर के बीच मुंबई (Mumbai) में वायरल बीमारियों (Viral Disease) जैसे, डेंगू के 700 से अधिक मामले दर्ज किए गए, जबकि मलेरिया के 680 व स्वाइन फ्लू के 51 और गैस्ट्रोएंटेराइटिस के 263 मामले सामने आए थे. वहीं डेंगू के रोजाना औसतन 4-5 मरीज सामने आ रहे हैं. अक्टूबर के महीने में H1N1 यानी स्वाइन फ्लू के मामलों में भी 3 गुणा बढ़ोतरी देखी गई है. 1 जनवरी से 25 अक्टूबर तक महाराष्ट्र में वायरल बीमारियों (Viral Disease) के मामलों में काफी तेजी देखी गई, जिनमें इन्फ्लूएंजा के 3,066 मरीज मिले हैं, जिनमें 29 की मौत हो गई, जबकि 62 इन्फ्लूएंजा के मरीज अब भी अस्पताल में एडमिट हैं.

गौरतलब है कि इस बार अक्टूबर के महीने में मुंबई (Mumbai) का तापमान 34-36 डिग्री तक है. इसकी वजह शहर की दूषित हवा और अनियमित मौसम को बताया जा रहा है. ऐसे में जरूरी है कि हर कोई अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने पर ध्यान दे, ताकि किसी भी तरह की बीमारी से लड़ने के लिए शरीर पूरी तरह से तैयार रहे.

You may also like