महाराष्ट्र के सातारा जिले से जो खबर आ रही हैं, उससे आप परेशान नहीं होंगे, लेकिन सोचने पर जरूर मजबूर हो जाएंगे। दरअसल एक लड़की प्रकृति की खूबसूरती का लुत्फ उठाने के लिए झरना देखने पहुंची और वहां सेल्फी लेने के चक्कर में 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिसके आनन-फानन में काफी मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू किया गया। लड़की को रेस्क्यू करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
खाई में गिरने की वजह से उसे हल्की चोटें भी आईं, जिसके दर्द की वजह से रेस्क्यू के दौरान वो चीख रही थी। बता दें कि ये घटना बोरणे घाट की है, जहां की खूबसूरती में मॉनसून के सीजन में चार चांद लग जाता है। दूर-दूर से लोग इस खूबसूरती के नजारे का लुत्फ उठाने आते हैं। हालांकि ये खबर 4 अगस्त की ही है, लेकिन मैं आपको आज इसलिए बता रही हूं, क्योंकि आप, या फिर आपके बच्चे भी कहीं-न-कहीं घूमने के शौकीन होंगे और यकीनन सेल्फी या फिर रील्स बनाने के शोकीन भी होंगे, जो कि आज के समय में आम बात है। लेकिन इन सब चक्करों में अपनी जान की परवाह न करना कितनी मूर्खता है, क्या आप समझ सकते हैं।
आज के समय में एक से एक मोबाइल फोन मिल रहे हैं, जिसके लिए खासकर यंग जेनरेशन के लड़के और लड़कियों में अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। ये मोबाइल फोन जितने अच्छे हैं, उतने ही ज्यादा हानिकारक भी हैं। आए दिन खबर आती रहती है, कि रील्स बनाने के चक्कर में कोई पानी में बह गया, तो कोई गहरी खाई में गिरकर अपनी जान गंवा गया। इन खबरों सुनने और जानने के बावजूद लोग इस तरह के खतरनाक जोखिम उठाते हैं और अपनी जान को दांव पर लगाते हैं। क्यों
मैं ये नहीं कहती कि आप खूबसूरत नजारों का दीदार ना करें, लेकिन अपनी जान की परवाह तो करें, क्योंकि आपकी जान, आपसे ज्यादा आपके अपनों के लिए कीमती है। अपने लिए ना सही, अपनों के लिए तो सोचें। इसलिए कहती हूं, रील्स भी बनाएं, सेल्फी भी लें और जो जी करे वो करें, लेकिन जान जोखिम में डाले बिना। क्योंकि वो कहते हैं ना, कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। वैसे इसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
हां देश-दुनिया की खबरों से जुड़े रहने के लिए ऑन टीवी न्यूज को सब्सक्राइब जरूर कर लें।इस वीडियो में इतना ही, मिलते किसी और खबर के साथ। तब तक के लिए धन्यवाद। बाय-बाय टेक केयर
ये भी पढ़ें: अयोध्या गैंगरेप केस: अखिलेश यादव के बयान से मचा राजनीतिक हंगामा, बाल आयोग ने जताई कड़ी आपत्ति