पेरिस ओलंकिपिक्स में महज 100 ग्राम ज्यादा वजन की वजह से कुश्ती प्लेयर विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई कर दिया गया, जिससे ना सिर्फ खुद विनेश फोगाट, बल्कि देश भर के लोग इस खबर से आहत हैं। ऐसे में अब विनेश ने बहुत ही दुखी मन से कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने चाहने वालों को इस बात की जानकारी दी कि वो अब कुश्ती के इस खेल से खुद को बाहर कर रही हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, “मां कुश्ती मेरे से जीत गई। मैं हार गई। माफ करना। अलविदा कुश्ती 2001-2024” आप भी देखे विनेश फोगाट का पोस्ट –
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक्स में 50 किलोग्राम के इवेंट में विनेश फाइनल राउंड तक पहुंच गई थीं, लेकिन 100 ग्राम उनका वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया, जिसकी वजह से फानल में जाने के बाद भी वो फाइनल में खेल नहीं सकीं।
कुश्ती के क्षेत्र में विनेश फोगाट के करियर की बात करें तो साल 2001 में उन्होंने इसकी शुरुआत की थी, जो 2024 तक चला। 3 बार उन्होंने ओलंपिक्स में पार्टिसिपेट किया। 2014, 2018 और 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में विनेश फोगाट ने अलग-अलग वेट कैटेगरी में 3 मेडल हासिल किए।
अब जबकी दुखी मन ने विनेश फोगाट ने अपने संन्यास की घोषणा की तो खेल समुदाय और उनके प्रशंसकों में गहरा दुख और निराशा फैल गई है, क्योंकि भारतीय कुश्ती के क्षेत्र में उनका योगदान काफी महत्पूर्ण रहा है।
ये भी पढ़ें: ओलंपिक में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को झटका: कैसे सिर्फ 100 ग्राम ने छीना गोल्ड!