मेष राशि (Aries): Today Horoscope
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है. आप अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे. आवश्यक कार्य में आपको सहजता दिखानी होगी. आपकी कोई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है, जिसके लिए आपको माफी में मांगनी पड़ सकती है. आप किसी से अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत ना करें. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.
वृषभ राशि (Taurus): Today Horoscope
आज का दिन आपके लिए लेनदेन से संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है. आपको किसी विदेश की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा और आप किसी जोखिम भरे काम को ना करें, नहीं तो इससे आपको नुकसान होगा. व्यावसायिक मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई में चल रही समस्याओं के चलते अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini): Today Horoscope
आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा. वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. आपकी बहुमुखी प्रतिभा से आज आप आगे बढ़ेंगे. आर्थिक मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. किसी अजनबी पर भरोसा करने से आपको नुकसान होगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है, लेकिन उन्हें अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा. आप अपनी किसी मन में चल रही बात को लेकर अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं.
कर्क राशि (Cancer): Today Horoscope
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है. धार्मिक कार्यों पर आपका पूरा फोकस रहेगा. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी बेवजह कहासुनी हो सकती है, जिससे आपके गृहस्थ जीवन में भी समस्या उत्पन्न होगी. आपको बड़ों का सहयोग व समर्थन भरपूर मात्रा में मिलेगा. आप अपने डेली रूटीन में बदलाव करके अपने कुछ रुके हुए कामों को पूरा कर सकते हैं. आपको आपके किसी परियोजना की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है. आप अत्यधिक काम अपने हाथ में ना लें.
सिंह राशि (Leo): Today Horoscope
आज का दिन आपके लिए किसी सीख व सलाह पर चलने से बचने के लिए रहेगा. आप आस्था व विश्वास से आगे बढ़ेंगे. आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. सभी के साथ आप सहजता दिखाएं. संतान के करियर को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, जिसमें आप जीवनसाथी से सलाह मशवरा आवश्य करें. आपकी यदि कोई प्रिय वस्तु खो गई थी तो वह आपको प्राप्त हो सकती है, लेकिन आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे तो उसे स्थगित कर दें, नहीं तो वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका खर्चा बढ़ सकता है.
कन्या राशि (Virgo): Today Horoscope
आज का दिन आपके लिए सेवा क्षेत्र से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा. आपके स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. यदि आपको किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिले तो उसमें आप अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें. स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या आज बढ़ सकती है. व्यक्तिगत कार्य से आप प्रभावित होंगे और आपकी छवि और निखरेगी. आपकी वाणी की मधुरता देखकर आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा.
तुला राशि (Libra): Today Horoscope
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से काम करने के लिए रहेगा. आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे. निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी. परिवार में आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगे, जिससे आपके माता-पिता भी आपसे प्रसन्न रहेंगे. आपको अपने काम के लिए योजनाएं बनानी होगी। किसी भूमि,भवन आदि से संबंधित कोई मामला यदि कानून में चल रहा था तो उसमें भी आपको जीत मिलती दिख रही है.
वृश्चिक राशि (Scorpio): Today Horoscope
आज का दिन आपके लिए कार्य क्षमता में वृद्धि लेकर आने वाला है. आप किसी जोखिम भरे काम को ना करें नहीं तो समस्या हो सकती है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. सेवा क्षेत्र में आपकी पूरी रुचि रहेगी. लेनदेन के मामले में आपको अपनी बातें स्पष्ट रखनी होगी नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है. आप कोई बड़ी दिल फाइनल ना करें नहीं तो इससे बाद में आपको कोई नुकसान होगा.
धनु राशि (Sagittarius): Today Horoscope
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. बुद्धि व विवेक से निर्णय लें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद आपकी मुलाकात होगी. व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बेहतर रहेगा. आप अपनी कुछ जिम्मेदारियो को दूसरे पर ना टालें. प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा. आपका कोई पुराना मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है. आप किसी काम के पूरा न होने से यदि परेशान चल रहे थे तो उसके लिए भी आप कुछ समय और परेशान रहेंगे. किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा आपकी पूरी हो सकती है.
मकर राशि (Capricorn): Today Horoscope
आज आप जल्दबाजी में कोई भी काम न करें. आपको व्यक्तिगत योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा. करीबियों से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. बड़ों के साथ आदर व सम्मान बनाए रखें. मेलजोल की भावना आपके मन में बनी रहेगी. आप किसी अजनबी की बातों में ना आए नहीं तो वह आपका कोई नुकसान करा सकता है. आपने यदि लॉटरी में अपने धन का निवेश किया था तो उससे आपका कोई नुकसान हो सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius): Today Horoscope
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है. आप कुछ नए संपर्क से भी आगे बढ़ेंगे. भाईचारे की भावना आपके मन में बनी रहेगी. सरकारी योजनाओ का आपको पूरा लाभ मिलेगा. आप कोई जरूरी जानकारी लीक ना होने दें. आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने की योजना को बना सकते हैं. आप अपनी आय को ध्यान में रखकर ही आगे बढें, यही आपके लिए बेहतर रहेगा. संतान की किसी बात को लेकर आप उनसे नाराज रहेंगे.
मीन राशि (Pisces): Today Horoscope
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है. आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है । आपके परिवार में अपनी जिम्मेदारियां को समय रहते निभाना होगा,अन्यथा रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है. आप अपने रहन-सहन को सुधारने के लिए सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे. नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आपके ऊपर काम का बोझ भी अधिक रहेगा.