देश-विदेश

पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट, 26 की मौत और 50 से अधिक घायल

पाकिस्तान
Image Source - Web

शनिवार सुबह पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए आत्मघाती हमले में 26 लोगों की जान चली गई और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। BLA के प्रवक्ता के मुताबिक, मजीद ब्रिगेड यूनिट ने इस आत्मघाती हमले को अंजाम दिया और उनके निशाने पर इन्फैंट्री स्कूल के सैनिक थे जो जाफर एक्सप्रेस से पेशावर जाने वाले थे।

पाकिस्तान

Image Source – Web

क्वेटा सिविल हॉस्पिटल के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में 14 सैनिक और 12 आम नागरिक शामिल हैं। हादसे के वक्त स्टेशन पर 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। ब्लास्ट प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के आने से ठीक पहले हुआ, जिससे भीड़ में अफरा-तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें: भारत को सुपरपावर बनने का पूरा हक: पुतिन का भारत को लेकर बड़ा बयान

घायलों को तुरंत क्वेटा सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया और अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और दोषियों को सख्त सजा देने का वादा किया है।

ये भी देखें:

You may also like