महाराष्ट्रमुंबई

Gadkari’s Statement on Tainted Leaders: पार्टी में दागी नेताओं पर गडकरी का तंज, कहा- अब कीटनाशक का छिड़काव जरूरी

Gadkari's Statement on Tainted Leaders: पार्टी में दागी नेताओं पर गडकरी का तंज, कहा- अब कीटनाशक का छिड़काव जरूरी
Gadkari’s Statement on Tainted Leaders: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा बयान देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने पार्टी में बढ़ते दागी नेताओं की ओर इशारा करते हुए कीटनाशक छिड़काव की आवश्यकता पर जोर दिया है। यह बयान खासकर महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

भाजपा का विस्तार (BJP’s Expansion) पिछले कुछ वर्षों में तेजी से हुआ है। गडकरी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि जैसे-जैसे भाजपा का विस्तार (BJP’s Expansion) बढ़ा है, वैसे-वैसे कुछ अवांछनीय तत्व भी पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने इसकी तुलना खेती से करते हुए कहा कि जब फसल बढ़ती है, तो उसमें कीड़े भी लगते हैं।

पार्टी की विचारधारा और मूल्य

गडकरी ने पार्टी की मूल विचारधारा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा एक विचारधारा-आधारित पार्टी है, जहां कार्यकर्ताओं का विशेष महत्व है। नए नेताओं को पार्टी की विचारधारा से परिचित कराना वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुविधाजनक राजनीति की जगह प्रतिबद्ध राजनीति की आवश्यकता है।

शुद्धिकरण की आवश्यकता

दागी नेताओं पर गडकरी का बयान (Gadkari’s Statement on Tainted Leaders) विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जैसे खेती में कीटनाशक का प्रयोग आवश्यक होता है, वैसे ही पार्टी में भी शुद्धिकरण की प्रक्रिया जरूरी है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी के अजीत पवार गुट के साथ गठबंधन में है।

गडकरी ने धर्मनिरपेक्षता पर भी जोर दिया। उनका मानना है कि सरकार और प्रशासन को पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विचारधारा में अंतर समस्या नहीं है, बल्कि विचारों की कमी बड़ी समस्या है। इस बयान से पार्टी के अंदर चल रहे आंतरिक मतभेदों की ओर भी इशारा किया गया है।

#NitinGadkari #BJPMaharashtra #MaharashtraElections #IndianPolitics #PoliticalCleansing

ये भी पढ़ें: Support to Shaina NC in Mumbadevi: राज ठाकरे ने शैना एनसी को दिया समर्थन, कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ीं

You may also like