रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता
Mumbai Crime News: मुंबई की शीव पुलिस ने 8 ऐसे आरोपियों को अपने हिरासत में लिया है, जो नकली इनकम टैक्स के अधिकारी बनकर लोगों के घरों पर रेड करता और सारे पैसे लेकर फरार हो जाता. ये महाठग ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते थे, जिनके घर में नगद रुपये रखे होते थे. पहले तो ये अपने शिकार की तलाश करते व सारी जानकारी जुटाते और फिर नकली इनकम टैक्स अधिकारी बनकर उनके घर पर धावा बोल देते. जब शिकार इनके जाल में फंस जाता, तो ये उनके घर से सारे नगद लेकर फरार हो जाते.
Mumbai Crime News:- पुलिस को कैसे मिली ठगों की जानकारी?
कुछ दिनों पहले की बात है, जब सायन पूर्व में रहने वाली श्रीलता रामकुबेर पटवा के घर से 18 लाख की ठगी कर ये ठग फरार हो गए थे. इन आठों ने इनकम टैक्स अधिकारी का वेश बना रखा था, जिसकी वजह से घर वाले इनपर शक नहीं कर पाए. दरअसल फरियादी श्रीलता रामकुबेर पटवा के घर पर बहन की शादी के लिए 18 लाख रुपये नगद रखे हुए थे. इसकी जानकारी मिलते ही इन आरोपियों ने इनकम टैक्स अधिकारी का वेश बनाया और फरियादी के घर जाकर इनकम टैक्स नहीं भरने की बात कही व सारे पैसे लेकर फरार हो गए.
Mumbai Crime News:- परेशान श्रीलता रामकुबेर के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो सब परेशान हो गए और सबको ये समझ में आ गया कि उन्हें ठगा गया है. जिसके बाद श्रीलता रामकुबेर ने शीव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालने की शुरुआत कर दी और सूत्रों की मदद से आरोपियों को ढूंढने में जुट गई. CCTV फुटेज में घटना के वक्त पुलिस को एक इनोवा गाड़ी जाती हुई नजर आई. उसी गाड़ी के नंबर के जरिये गाड़ी के मालिक का पता चला, जो कि एक महिला है. जब उस महिला से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसका पति उस गाड़ी का इस्तेमाल करता है, तब उसके पति से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई. महिला के पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. यही नहीं आरोपी ने ही अपने साथ 7 और आरोपियों के बारे में जानकारी दी, जो उनके साथ इस वारदात में शामिल थे.
इसके बाद शीव पुलिस ने सभी आरोपियों को मुंबई के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर लिया. इनकी गिरफ्तारी के बाद 18 लाख नगद भी बरामद कर लिए गए. गिरफ्तार आठों आरोपियों के नाम संतोष प्रथवीलाल पटेल 37 वर्ष, राजाराम दादू मांगले 47 वर्ष, अमरदीप लक्ष्मण सोनवणे 29 वर्ष, भाउराव उत्तम इंगले 52 वर्ष, सुशांत रामचंद्र लोहार 33 वर्ष, शरद हनुमंत एकावड़े 33 वर्ष, अभय लक्ष्मण कासले 33 वर्ष, रामकुमार छोटेलाल गुजर 38 वर्ष. ये सभी आरोपी मुंबई, नवी मुंबई, धारावी और मानखुर्द के रहने वाले हैं.
फिलहाल शीव पुलिस इन आरोपियों की तहकीकात कर रही है, कि इन आरोपियों ने मिलकर अब तक और कितने लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाया है.
ये भी पढ़ें: Navi Mumbai: नवी मुंबई में 24 घंटे में लापता हुए 6 बच्चे, 1 मिला बाकियों की तलाश ज़ारी