सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने इस्लाम शरीफुल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। यहां तक कि सैफ के घर से बहुत से फिंगरप्रिंट भी पुलिस ने बरामद किए है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वो फिंगरप्रिंट आरोपी शरीफुल के फिंगरप्रिंट से मैच हो रहे हैं। वहीं इससे पहले इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने दुर्ग रेलवे स्टेशन से शक के आधार पर एक आकाश नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया था। हालांकि कुछ समय बाद उसे निर्दोष बताकर छोड़ दिया गया था।
भले ही पुलिस ने आकाश से कुछ देर के लिए ही पूछताछ की थी, लेकिन उस पूछताछ ने उसकी जिंदगी को बुरी तरह से प्रभावित किया। उसकी नौकरी चली गई। सगाई टूट गई और समाज में उसकी बदनामी भी हुई। ऐसे में परेशान आकाश सदमें में चला गया। वो इस कदर परेशान हो चुका है कि किसी से बात तक नहीं कर रहा। उसके पिता का कहना है कि वो डिप्रेशन में चला गया है। वो दिनभर चुपचाप रहता है। पिता ने बताया कि बेटे की ऐसी हालत से पूरी परिवार परेशान है।
पिता ने पुलिस से की अपनी गलती एक्सेप्ट करने की मांग
आकाश के पिता चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ पुलिस को ये एक्सेप्ट करना चाहिए कि उन्होंने गलती की है। ना सिर्फ गलती माननी चाहिए, बल्कि उन्हें अपनी गलती के लिए माफी भी मांगनी चाहिए। परेशान पिता का कहना है कि उनसे बेटे की ऐसी हालत देखी नहीं जा रही है। पुलिस की एक गलती ने उनके पूरे परिवार को तबाह कर दिया है।
सरकार से की नौकरी की मांग
अब चुकी इस मामले की वजह से आकाश की नौकरी चली गई, तो उनके पिता और परिवार की सरकार से मांग है कि उनके बेटे आकाश को नौकरी दे। उनका कहना है कि अब तो बदनामी हो गई है, जिसे वापस नहीं लिया जा सकता। कम से कम सरकार उसे नौकरी देकर इज्जत तो बक्शे।
ये भी पढ़ें: मुंबई: पति घुमाने नहीं ले गया तो 3 साल के बेटे को बेरहमी से पीटा, ICU में एडमिट हुआ बच्चा