मुंबई

Mumbai Crime News: एक छोटी सी डिमांड पूरी नहीं की तो पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, जानकर सहम जाएंगे आप

Mumbai Crime News: एक छोटी सी डिमांड पूरी नहीं की तो पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, जानकर सहम जाएंगे आप

रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता

Mumbai Crime News: मुंबई के बोरीवली इलाके से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए जान से मार दिया, क्योंकि वो उसे शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार कर रही थी. बोरीवलि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला? (Mumbai Crime News)

ये मामला 7 दिसंबर का है, जब गोरेगांव पूर्व पांडुरंग झोपड़पट्टी में रहने वाले मोइनुद्दीन नसरुल्ला अंसारी नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी परवीन मोइनुद्दीन अंसारी की हत्या कर दी. दरअसल नसरुल्ला अंसारी को शराब पीने की बहुत बुरी आदत है. नशा किए बिना वो रह नहीं पाता. ऐसे में 7 दिसंबर को जब उसे शराब पीने की तलब हुई तो उसके पास शराब खरीदने के पैसे नहीं थे. तब उसने अपनी पत्नी परवीन से पैसे मांगे. चुकी परवीन उसके नशें की आदत से परेशान थी, तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया. बार-बार वो पैसे मांगता रहा, लेकिन परवीन ने उसे साफ मना कर दिया. ऐसे में झल्लाए और गुस्साए नसरुल्ला ने डंडा उठाया और अपनी पत्नी को मारने लगा. उसने परवीन को इतना मारा कि वो बेसुध हो गई. इसके बाद उसने पैसे लिए और वहां से चलता बना.

ये भी पढ़ें: Mumbai University ने परीक्षा से 2 दिन पहले 33 छात्रों से कहा एडमिशन कैंसल करा लो, जानें क्या है पूरा मामला

Mumbai Crime News

पुलिस ने दर्ज किया मामला

Mumbai Crime News: कुछ समय बाद इसकी जानकारी बोरीवली जीआरपी को मिली, तो मौके पर पहुंचकर उन्होंने बेसुध अवस्था में पड़ी परवीन को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बोरीवली जीआरपी ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच में पता चला कि हत्यारे पति को शराब पीने की लत थी, जिसकी वजह से पति ने पीट पीट कर पत्नी की हत्या कर दी.

इस तरह पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बोरीवली जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल कदम ने टीम बनाकर आरोपी की छानबीन शुरी की. जांच में पता चला कि हत्या के बाद शराबी पति मोइनुद्दीन नसरुल्ला अंसारी गाँव भागने की फिराक में है और मालाड पश्चिम मालवणी में छिपा हुआ है. ऐसे में जीआरपी पुलिस ने मालवणी में जाल बिछाकर आरोपी को गांव भागने से पहले अपने हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें: Mumbai BMC: मुंबई में अवैध पार्क करने वालों पर BMC मार्शल करेंगे सख्त कार्रवाई

You may also like