मनोरंजन

Fighter: अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर का लुक पोस्टर हुआ रिलीज़

Fighter
Akshay Oberoi & Karan Singh Grover (Photo Credits: Instagram)

Fighter: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) के धमाकेदार टीज़र के बाद, अब फिल्म के बाकी कलाकारों का पहला लुक सामने आ गया है. इनमें अक्षय ओबेरॉय और करण सिंह ग्रोवर भी शामिल हैं जो मुख्य अभिनेता दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर की तरह स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका निभा रहे हैं.

Fighter

Hrithik Roshan, Deepika Padukone and Anil Kapoor (Photo Credits: Instagram)

अक्षय ओबेरॉय के कैरेक्टर पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा, “स्क्वाड्रन लीडर बशीर खान. कॉल साइन: बैश. पदनाम: हथियार प्रणाली संचालक. इकाई: एयर ड्रेगन. फाइटर फॉरएवर. अक्षय पायलट की वर्दी में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)


गौरतलब है कि मंगलवार को करण सिंह ग्रोवर के कैरेक्टर पोस्टर शेयर किया गया था जिसमें वे  ‘स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल’ के किरदार में नज़र आ रहे थे. पोस्टर में उन्हें पायलट की वर्दी और एविएटर्स में दिखाया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)


निर्देशक सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फाइटर  25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऋतिक और दीपिका फिल्म में कॉल साइन पैटी के साथ स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया और कॉल साइन मिन्नी के साथ स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ की भूमिका निभा रहे हैं. अनिल ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह की भूमिका में हैं जो एयर ड्रैगन्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर हैं, जिनका कॉल साइन रॉकी है.

You may also like