मध्य प्रदेश: गले में जहरीले कोबरा को लपेटकर बाइक चलाना गुना के सर्पमित्र दीपक महावर के लिए जानलेवा साबित हुआ। वैसे तो उनका काम ही सांप को पकड़ना और उसे जंगलों में छोड़ना था, लेकिन इसबार उसने दिखावे के चक्कर में नाग को गले में लपेट लिया और बाइक पर सवार होकर बच्चे को लेने चला गया। रास्ते में एक व्यक्ति ने उनका वीडियो बनाया था, जिसमें वो सांप के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।
यही है दीपक महावर का वो आखिरी वीडियो:
View this post on Instagram
लेकिन सांप ने रास्ते में उसे हाथ पर डस लिया। आनन-फानन में वो अस्पताल पहुंचा, जहां उसे एंटीवेनम भी दिया गया, लेकिन शायद देर ज्यादा हो चुकी थी, जिसकी वजह से एंटीवेनम प्रभावी नहीं हो सका और उसकी मृत्यु हो गई।
इससे भी ज्यादा तकलीफ की बात तो ये है कि उनके दो बच्चे रौनक (12) और चिराग (14) अब अनाथ हो गए हैं, क्योंकि कुछ समय पहले ही दीपक महावर की पत्नी का भी देहांत हो गया था।
इस खबर से हमें बहुत बड़ी सीख मिलती है कि दिखावे और शानपट्टी के चक्कर में जब जान चली जाती है, तो कोई कुछ नहीं कर सकता। ना जाने ऐसे कितने मामले आए दिन आते रहते हैं, जिसमें कभी रील बनाने के चक्कर में, तो कभी मस्ती के चक्कर में लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं, बिना ये सोचे की उनके बिना उनके परिवार वालों का क्या होगा।
खैर हम तो यही कहेंगे कि, आप मस्ती भी करें, रील्स भी बनाएं, लेकिन अपनी और अपनों की जान को जोखिम में डाले बिना।
ये भी पढ़ें: RPF Andheri Returns Lost Bag: मुंबई लोकल में भूल गई लाखों का बैग! आरपीएफ ने लौटाकर जीता मुंबईकरों का दिल!