Mahadev Munde Murder Case Revelation: बीड जिले में 21 अक्टूबर 2023 को हुए महादेव मुंडे हत्याकांड ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। इस मामले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड के पुराने साथी विजयसिंह उर्फ बाला बांगर ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। बांगर ने 25 जुलाई 2025 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि कराड ने महादेव मुंडे की हत्या करवाकर परली से विधायक बनने की साजिश रची थी।
बांगर ने बताया कि कराड, पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे को रास्ते से हटाना चाहता था। उसका प्लान था कि धनंजय मुंडे की मौत के बाद उपचुनाव में सहानुभूति की लहर के जरिए वो विधायक बन जाए। बांगर ने ये भी खुलासा किया कि कराड ने धनंजय मुंडे के निजी सहायक प्रशांत जोशी और पूर्व महापौर बाजीराव धर्माधिकारी को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी।
महादेव मुंडे की हत्या के बाद बांगर ने दावा किया कि कराड के गुर्गों ने मुंडे के शरीर का मांस और हड्डियां उसकी मेज पर रखी थीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मुंडे के शरीर पर 15-16 गहरे घाव थे, जिनमें गले पर 20 सेंटीमीटर लंबा और 8 सेंटीमीटर चौड़ा घाव शामिल था। हत्या इतनी बर्बर थी कि उनके शरीर से मांस का एक टुकड़ा गायब था।
बांगर ने कहा कि कराड ने उसे भी संतोष देशमुख हत्याकांड में फंसाने की धमकी दी थी। उसने कराड के खिलाफ सबूत होने का दावा किया और कहा कि वो जल्द ही मुख्यमंत्री और पुलिस को सारे सबूत सौंपेगा। बांगर ने ये भी बताया कि कराड के गिरोह में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। एक वायरल कॉल रिकॉर्डिंग में बांगर की पत्नी ने कराड पर चरित्र को लेकर सवाल उठाए थे, जिसे बांगर ने बदनाम करने की साजिश बताया।
महादेव मुंडे की पत्नी ज्ञानेश्वरी मुंडे ने इस मामले में न्याय की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन किए। 17 जुलाई 2025 को उन्होंने बीड पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। इसके बाद पुलिस ने बांगर से 6 घंटे पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। पुलिस ने अब इस मामले की जांच स्थानीय क्राइम ब्रांच को सौंप दी है और सीआईडी से भी जांच की मांग उठ रही है।
#MahadevMunde #WalmikKarad #BeedCrime #SantoshDeshmukh #BalaBangar
ये भी पढ़ें: 26 जुलाई 2025 का राशिफल: जानें अपनी राशि के लिए आज का शुभ रंग और मंत्र