मुंबई

Covid-19 Case In Mumbai: मुंबई में फिर बढे़ कोरोना के केस, एक दिन में दर्ज हुए 11 मामले

Covid Case In Mumbai
Image Source - Web

Covid-19 Case In Mumbai: 19 दिसंबर यानी कि मंगलवार को कोरोना के कुल 11 मामले दर्ज किए गए, जिसने मुंबईकरों की चिंता बढ़ा दी है. इन नए मरीजों को मिलाकर पूरे महाराष्ट्र में अब तक कुल 35 मरीजों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें सिर्फ मुंबई में 27 मरीज पाए गए हैं.

स्वास्थ विभाग ने दी जानकारी (Covid-19 Case In Mumbai)

स्वास्थ विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार फिलहाल महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक, पुणे में 2, जबकि सिर्फ मुंबई में 27 मरीज हैं. इन सबमें से कुल 23 मरीज होम आइसोलेशन में है, जबकि बाकी के मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: AQI: सर्दियां शुरू होते ही शहर में हवा की गुणवत्ता में गिरावट; BMC ने जारी किया अलर्ट

केरल में आया था सबसे पहला मामला (Covid-19 Case In Mumbai)

गौरतलब है कि भारत में कोविड-19 के सब-वेरिएंट JN.1 का पहला मामला केरल में 8 दिसंबर को आया था. कोरोना के इस नए सब-वेरिएंट के मिलने के बाद से केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है. जानकारी हो कि पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में सोमवार को केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा है.

केंद्रिय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि, “केंद्र और राज्य सरकारों के बीच निरंतरता को काम के कारण, हम कोरोना-19 मामलों की संख्या को कम करने में सक्षम हैं.” (Covid-19 Case In Mumbai)

ये भी पढ़ें: Dawood Ibrahim: जिंदा है दाऊद इब्राहिम! डॉन को लेकर अब आई बड़ी खबर, जानें क्या है पूरा मामला

 

You may also like