मुंबई

Covid New Variant In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोविड के नए वेरिएंट JN1 की एंट्री, सभी मरीजों की स्कैनिंग के आदेश

Covid-19 In Maharashtra
Image Source - Web

Covid New Variant In Maharashtra: एक बार फिर से कोरोना ने देश में अपने पैर पसारने की शुरुआत कर दी है. तेजी से बढ़ रहे मामले ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. केरल के बाद अब महाराष्ट्र में भी कोविड के नए वेरिएंट जेएन 1 की एंट्री से लोगों में दहशत का माहौल है. दरअसल 41 वर्ष के एक व्यक्ति में कोविड का नया वेरिएंट पाया गया है, जिसके बाद हर ओर हड़कंप मच गया है. कोविड से पीड़ित ये मरीज सिंधुदुर्ग का रहने वाला बताया जा रहा है.

देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 से पीड़ित 21 मरीजों की पहचान बुधवार को की गई है, जिनमें सिर्फ गोवा में 19, जबकि केरल और महाराष्ट्र में एक-एक मामले दर्ज हुए हैं. हालात के मद्देनजर महाराष्ट्र स्वास्थ विभाग ने इंफ्लूएंजा के सारे मरीजों को स्कैन करने के आदेश दिए हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी कि, व्यक्ति में जेएन 1 के हल्के लक्षण पाए गए थे और वो अब ठीक भी हो गया है, लेकिन इसे लेकर और ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि कोरोना पीड़ित व्यक्ति मुंबई-गोवा सीमावर्ती जिलों में से एक का था, जिसका गोवा के एक अस्पताल में इलाज किया गया.

गोवा फिल्म फेस्टिवल में हुआ था संक्रमित? (Covid New Variant In Maharashtra)

अधिकारियों ने कहा कि व्यक्ति का जिनोम सिक्वैंसिंग के लिए पुणे भेजा गया था. उसी दौरान उसमें कोविड के नए वेरिंट होने की जानकारी मिली थी. बताया जा रहा है कि उसके परिवार का दूसरा कोई व्यक्ति इससे प्रभावित नहीं हुआ था. इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी कि वो व्यक्ति गोवा में हुए फिल्म फेस्टिवल समारोह के दौरान कोरोना से पीड़ित हुआ या कहीं और.

ये भी पढ़ें: Covid-19 Case In Mumbai: मुंबई में फिर बढे़ कोरोना के केस, एक दिन में दर्ज हुए 11 मामले

10 दिनों में दोगुनी हुई कोरोना पीड़ितों की संख्या (Covid New Variant In Maharashtra)

जैसे ही केंद्र की ओर से देश के सभी राज्यों को कोविड के बढ़ते मामलों पर नजर रखने को लेकर आगह किया गया, महाराष्ट्र में 19 दिसंबर को कोरोना के 14 मरीज पाए गए. पिछले 10 दिनों में महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 21 से बढ़कर 45 हो गई. सिर्फ मुंबई में कोरोना के 27 सक्रिय मामले हैं, जबकि पुणे और ठाणे में 8-8 मामले हैं, जिनमें से केवल 2 ही अस्पताल में एडमिट हैं. इन दो में से एक आईसीयू में है.

कोरोना के नए वेरिएंट की महाराष्ट्र में एंट्री के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को इंफ्लूंजा जैसी बीमारी और गंभीर श्वसन संक्रमण रोगियों की निगरानी को लेकर सख्त रहने का आदेश दिया है. इन रोगियों का परीक्षण करने और जीनोम अनुक्रमण के लिए सकारात्मक नमूने भेजने के लिए भी कहा गया है. चुकी राज्य में पर्याप्त किट उपलब्ध है, तो बिना किसी देरी के जिलों को जांच बढ़ाने का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Covid-19 In India: केरल में रिपोर्ट हुए कोविड के 300 नए केस, 6 की मौत, हैरान कर देगी एक्टिव केस की संख्या

You may also like