मनोरंजन

Viral Video: ‘क्योंकी…’ में नजर आए बिल गेट्स, स्मृति इरानी से बोले – जय श्री कृष्ण

बिल गेट्स
Image Source - Web

टीवी की दुनिया में आपने कई दिलचस्प क्रॉसओवर देखे होंगे, लेकिन इस बार जो हुआ, उसने इंटरनेट पर सचमुच तहलका मचा दिया है! मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के प्रोमो में इस बार कोई बॉलीवुड स्टार नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बिल गेट्स नजर आए हैं!

जी हां, आपने सही पढ़ा, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स भारतीय टीवी ड्रामा में दिखाई दिए, और सबसे दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने स्मृति ईरानी से मिलते ही कहा, “जय श्री कृष्ण!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

‘क्योंकि’ के प्रोमो ने मचाया धमाल
23 अक्टूबर को जारी शो के प्रोमो वीडियो में बिल गेट्स और स्मृति ईरानी एक ही फ्रेम में नजर आए। जैसे ही बिल गेट्स ने “जय श्री कृष्ण” कहा, फैंस के बीच मानो सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई। लोगों ने मज़ाकिया अंदाज़ में इसे कहा,  “क्रॉसओवर ऑफ द ईयर!” “माइक्रोसॉफ्ट मीट्स विरानी परिवार!” कुछ यूज़र्स ने तो कमेंट किया, “अब शायद तुलसी भी टेक-सॉल्यूशन से घर चलाएंगी!”

बिल गेट्स और भारतीय टीवी का अनोखा संगम
बिल गेट्स का भारतीय टीवी शो में आना किसी फिल्मी सरप्राइज से कम नहीं था। दरअसल, प्रोमो में वे डिजिटल इंडिया और वुमन एम्पावरमेंट पर बातचीत करते दिखे, जहां स्मृति ईरानी (जो अब केंद्रीय मंत्री हैं) उनके साथ नजर आईं। दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों को 2000 के दशक की टीवी नॉस्टेल्जिया और मॉडर्न इनोवेशन का शानदार मिश्रण दिखाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कुछ ही घंटों में ये प्रोमो X (Twitter) और Instagram पर हजारों बार शेयर किया गया। फैंस इसे “पॉप कल्चर मोमेंट ऑफ द ईयर” बता रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “कभी नहीं सोचा था कि बिल गेट्स ‘क्योंकि’ यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगे!” दूसरे ने मज़ाक किया, “अब शायद मीरा, गेट्स फाउंडेशन में इंटर्नशिप करेगी।” 

स्मृति ईरानी और गेट्स का संदेश
हालांकि वीडियो में दोनों के बीच ज्यादा संवाद नहीं दिखाया गया, लेकिन उनका ये साथ एक संदेश जरूर देता है – टेक्नोलॉजी और समाज सेवा का मिलन। बिल गेट्स लंबे समय से भारत में हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में काम कर रहे हैं, जबकि स्मृति ईरानी भी वुमन डेवलपमेंट के क्षेत्र में सक्रिय हैं।

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के इस अनोखे प्रोमो ने ये साबित कर दिया है कि मनोरंजन और प्रेरणा जब साथ आते हैं, तो कुछ भी संभव है। यहां तक कि बिल गेट्स का “जय श्री कृष्ण” कहना भी!

ये भी पढ़ें: लॉन्जरी पहनने से बढ़ता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

You may also like