महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में नगर परिषद-नगर पंचायत चुनावों की तारीख तय, 2 दिसंबर को होगा मतदान – BMC चुनाव पर भी आया बड़ा अपडेट

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों की उलटी गिनती शुरू हो गई है। राज्य चुनाव आयोग ने 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा कर दी है। चुनाव 2 दिसंबर 2025 को होंगे, जबकि नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। वहीं, सूत्रों के मुताबिक मुंबई महानगरपालिका (BMC) और अन्य महानगरपालिकाओं के चुनाव अगले साल जनवरी में मकर संक्रांति के बाद कराए जाएंगे। इसका नोटिफिकेशन दिसंबर के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है।

राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इस चुनाव में कुल 6,859 सदस्य और 288 अध्यक्ष चुने जाएंगे। इसके लिए 13,355 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे और लगभग 1.7 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रक्रिया ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से कराई जाएगी ताकि पारदर्शिता और गति बनी रहे।

नामांकन की प्रक्रिया
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर को की जाएगी, जबकि उम्मीदवार 21 नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। चुनाव के लिए 31 अक्टूबर तक की मतदाता सूची को अंतिम माना जाएगा।

BMC चुनाव कब होंगे?
मुंबई महानगरपालिका (BMC) सहित राज्य की अन्य महानगरपालिकाओं के चुनाव जनवरी 2026 में मकर संक्रांति के बाद होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन दिसंबर के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ontv News (@ontv_news)

गौरतलब है कि बीएमसी चुनाव को लेकर हाल ही में महाविकास अघाड़ी के नेताओं और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की थी। इस बैठक में शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की मांग उठाई।

दिसंबर महीने में होने वाले इन स्थानीय चुनावों को लेकर राज्य में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। सभी प्रमुख पार्टियां अपने उम्मीदवारों और रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं। अब नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि बीएमसी सहित अन्य महानगरपालिकाओं के चुनाव किस तरह से राज्य की सियासत को नया मोड़ देंगे।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा: बिलासपुर के पास लोकल ट्रेन और मालगाड़ी में भिड़ंत, 3 से ज्यादा के मौत की खबर, कई घायल

You may also like