मुंबई

बिहार की धमाकेदार जीत का सिलसिला मुंबई में भी जारी रहेगा: आचार्य पवन त्रिपाठी 

बिहार की धमाकेदार जीत का सिलसिला मुंबई में भी जारी रहेगा: आचार्य पवन त्रिपाठी 
बिहार में बीजेपी की प्रचंड जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकास की मुहिम, सुशासन के मंत्र पर जनता के भरोसे की मुहर है। देश सकारात्मक राजनीति चाहता है, विपक्ष के बंटवारे की लड़ाई को नया भारत पूरी तरह से नकार रहा है। जो लोग भी कांग्रेस के साथ गए हैं, सभी की हार तय है, चाहे तेजस्वी हों, अखिलेश हों या उद्धव ठाकरे हों।
श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष और मुंबई बीजेपी के नव नियुक्त महामंत्री आचार्य पवन त्रिपाठी ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि महाराष्ट्र में होने वाले बीएमसी समेत पूरे राज्य के स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी का परचम लहराएगा। महाराष्ट्र के यशस्वी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस जी के नेतृत्व में बीएमसी में बीजेपी का महापौर आएगा, महायुति की जीत होगी।
बीएमसी में इस बार बैठेगा बीजेपी का महापौर 
मुंबई की जनता को देवा भाऊ के वादों पर भरोसा है। देवेंद्र जी के नेतृत्व में मेट्रो, कोस्टल रोड, वाटर ट्रांसपोर्ट, एलिवेटेड रोड का काम शुरू है। मुंबई को सुरक्षित और विकसित बनाने का बीजेपी का संकल्प है।

You may also like