बॉलीवुड के महानायक धर्मेंद्र के 24 नवंबर को निधन के बाद से पूरा देश गम में डूबा हुआ है। सबसे ज्यादा सवाल सबके मन में यही था, कि हेमा मालिनी अब तक चुप क्यों हैं? उनकी ड्रीमगर्ल ने कई दिन तक कोई पोस्ट नहीं किया, जिससे फैंस बेचैन थे। लेकिन अब हेमा मालिनी ने लगातार कई इमोशनल पोस्ट कर सबके दिल को सुकून तो दिया, पर साथ ही आंसुओं का सैलाब भी ले आए।
अपने पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा – “धरम जी मेरे लिए बहुत कुछ थे… एक प्यारे पति, ईशा और अहाना के लाड़ले पापा, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, कवि… सच कहूं तो वो मेरे लिए सब कुछ थे। अच्छे-बुरे हर पल में मेरे साथ खड़े रहे। अपनी सहजता और मिलनसार स्वभाव से उन्होंने मेरे पूरे परिवार को अपना बनाया हुआ था। पब्लिक फिगर होने के बावजूद उनकी विनम्रता और हर दिल तक पहुंचने की कला ने उन्हें सबसे अलग बना दिया। उनकी फिल्मी विरासत हमेशा अमर रहेगी… मेरी व्यक्तिगत क्षति को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। जो खालीपन पैदा हुआ है, वो जीवनभर रहेगा। लेकिन मेरे पास उनकी अनगिनत यादें हैं, जिन्हें मैं बार-बार जी सकती हूं…”
Dharam ji❤️
He was many things to me. Loving Husband, adoring Father of our two girls, Esha & Ahaana, Friend, Philosopher, Guide, Poet, my ‘go to’ person in all times of need – in fact, he was everything to me! And always has been through good times and bad. He endeared himself… pic.twitter.com/WVyncqlxK5— Hema Malini (@dreamgirlhema) November 27, 2025
हेमा मालिनी के ये शब्द पढ़कर लाखों लोग इमोशनल हो रहे हैं।
दोस्तों, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कब नहीं है। इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई थी ‘तुम हसीं मैं जवां’ और ‘सीता और गीता’ के सेट पर। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। लेकिन सबसे बड़ी रुकावट थी, कि धर्मेंद्र पहले से मैरिड थे और उनके चार बच्चे भी थे (सनी, बॉबी, विजयता और अजीता)।
वहीं दूसरी ओर हेमा मालिनी के माता-पिता उनकी शादी जितेंद्र से करना चाहते थे। यहां तक कि सारी तैयारियां भी हो चुकी थीं, कार्ड भी छप गए थे। लेकिन जिस दिन सगाई होने वाली थी, अचानक धर्मेंद्र हेमा के घर पहुंच गए और ज़ोरदार हंगामा कर दिया।
हेमा मालिनी की ऑफिशियल बायोग्राफी “Beyond the Dream Girl” में लिखा है, कि हेमा के पिता ने धर्मेंद्र पर चिल्लाते हुए कहा, “मेरी बेटी की जिंदगी से बाहर निकल जाइए! आप शादीशुदा हैं, मेरी बेटी से शादी नहीं कर सकते।” लेकिन धर्मेंद्र नहीं माने। उन्होंने हेमा के सामने गिड़गिड़ाते हुए कहा, “जितेंद्र से शादी मत करना, ये तुम्हारी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती होगी।”
दूसरी तरफ जितेंद्र ने भी साफ कह दिया था, “मैं हेमा से प्यार नहीं करता और वो भी मुझसे नहीं करती। बस परिवार की खुशी के लिए तैयार था।”
आखिरकार हेमा ने परिवार के खिलाफ जाकर 1980 में धर्मेंद्र से शादी रचा ली। दोनों की दो बेटियां हैं – ईशा देओल और अहाना देओल। हालांकि दोनों कभी एक छत के नीचे नहीं रहे, लेकिन रिश्ता हमेशा गहरा और खूबसूरत रहा।
उस दौर में संजीव कुमार ने भी हेमा मालिनी को शादी के लिए प्रपोज किया था। लेकिन जब हेमा ने इनकार कर दिया तो संजीव कुमार का दिल टूट गया और उन्होंने जिंदगीभर शादी न करने का फैसला कर लिया। वो आजीवन अविवाहित रहे।
आज जब धर्मेंद्र नहीं हैं, हेमा की हर पोस्ट बता रही है कि उनका प्यार कितना सच्चा और गहरा था। ‘शोले’ की बसंती और गब्बर के सामने डटकर खड़े ठाकुर की जोड़ी भले ही परदे पर थी, लेकिन असल जिंदगी में भी वो एक-दूसरे के लिए जान देते थे।
धरम जी अमर रहें… और हेमा मालिनी को इस दुख की घड़ी में ढेर सारी हिम्मत मिले।
ये भी पढ़ें: कियारा-सिद्धार्थ ने अपनी लाडली का नाम किया रिवील, पहली तस्वीर भी की शेयर






























