देश-विदेश

‘धीरे-धीरे टुकड़ों को समेट रही हूं’ – भावनाओं से भरी हेमा मालिनी की पोस्ट ने फैंस को किया इमोशनल

हेमा मालिनी
Image Source - Instagram

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और सभी के प्रिय दिवंगत ही-मैन धर्मेंद्र का आज 90वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनकी पत्नी और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू लिया।

हेमा मालिनी ने लिखा है कि वो “धीरे-धीरे टुकड़ों को समेट रही हैं।” ये शब्द उनके और धर्मेंद्र के रिश्ते की गहराई, बीते पलों की यादों और जीवन के बदलते चरणों को बयां करते हैं।

धर्मेंद्र की 60 से अधिक सालों की फिल्मी यात्रा, अनगिनत सुपरहिट फिल्में और उनके सादगी भरे व्यक्तित्व ने उन्हें आज भी दर्शकों के दिलों में बसाए रखा है। उनके जन्मदिन पर फैंस, सेलेब्स और परिवार सभी उन्हें याद कर इमोशनल हो रहे हैं। आज अगर वो होते तो, माहौल अलग होता। खैर भले ही उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है, लेकिन अपने हर चाहने वालों के दिलों में वो हमेशा के लिए अमर हैं।

धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर हेमा मालिनी की ये पोस्ट एक रिश्ते की मजबूती, बीते पलों की कद्र, उम्र के सफर में साथ निभाने की खूबसूरत मिसाल और साथी के बिछड़ने पर अकेलेपन के एहसास को बयां कर रही है, जिसे पढ़कर उनके चाहने वाले इमोशनल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ का ‘पानी वाला परफ़ॉर्मेंस’ वायरल – सोशल मीडिया पर छिड़ी संस्कृति बनाम क्रिएटिविटी की बहस

You may also like