Covid-19: भारत सहित विश्वभर के अनेकों देशों में कोरोना महामारी फिर से अपने पैर पसारने में लग गया है. खासकर कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 ने लोगों की चिंता और ज्यादा बढ़ा दी है. इसे ओमिक्रोन वेरिएंट का ही म्यूटेड रूप कहा जा रहा है. इसकी प्रकृति के मद्देनजर WHO ने इसे ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ के रूप में वर्गीकृत किया है.
कोरोना (Covid-19) के JN.1 वेरिएंट को अधिक संक्रामकता और आसानी से शरीर में वैक्सीन से बनी प्रतिरक्षा प्रणाली को चकमा देने वाला पाया गया है. अब तक JN.1 को लेकर हुए रिसर्च में पाया गया है कि वैसे तो इसकी वजह से मरीजों में गंभीर रोग विकसीत होने का खतरा कम है, लेकिन परेशानी की बात ये है कि ये काफी तेजी से फैलता है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग वे अलर्ट करते हुए सभी लोगों को बचाव करते रहने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: Kerela Covid-19 New Case: केरल में कोविड-19 का तेजी से बढ़ रहा प्रकोप, 24 घंटे में आए 250 से ज्यादा मामले, 1 की मौत
डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना (Covid-19) की वजह से कुछ गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, जिसे लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इसी दौरान अब KGMU यूनिवर्सिटी लखनऊ के न्यूरोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रोफेोसर आर.के. गर्ग ने बताया कि कोविड की वजह से स्वास्थ्य से संबंधित कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. इसकी वजह से खसरा और सबस्यूट स्केलेरोजिंग पैनेंसेफलाइटिस का जोखिम भी काफी ज्यादा बढ़ गया है. पिछले 2 सालों के बीच इन बीमारियों के टीकाकरण में समस्या आई है, जिसकी वजह से इन बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. खासकर छोटे बच्चों में इसका खतरा ज्यादा रहता है. इसलिए हर किसी को सावधानी और एहतियात बरतने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: Covid New Variant In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोविड के नए वेरिएंट JN1 की एंट्री, सभी मरीजों की स्कैनिंग के आदेश