उत्तर प्रदेश के जालौन रेलवे स्टेशन पर इंसानियत और सतर्कता की मिसाल देखने को मिली। यहां जीआरपी थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने अपनी फुर्ती से एक यात्री की जान बचा ली।
घटना उस समय हुई जब एक यात्री प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन को आता देख भी रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। तेज रफ्तार ट्रेन नजदीक पहुंच चुकी थी और यात्री की जान गंभीर खतरे में थी। तभी मौके पर मौजूद GRP हेड कांस्टेबल ने बिना समय गंवाए महज 8 सेकंड में दौड़ लगाई और यात्री को पटरी से बाहर खींच लिया।
इस साहसिक कदम से स्टेशन पर मौजूद लोग हैरान रह गए। हेड कांस्टेबल की सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी की जमकर सराहना की।
ये घटना रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा और सतर्कता के महत्व को एक बार फिर उजागर करती है।
ये भी पढ़ें: बिहार: नाबालिग थी तो प्रेमी ने किया 4 साल इंतजार, फिर रचाई शादी और पहुंच गया थाने, पढें सच्ची वाली दिलचस्प लव स्टोरी































