भारतीय एथलेटिक्स की दिग्गज खिलाड़ी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पीटी ऊषा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पति वी श्रीनिवासन का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ये खबर सामने आते ही खेल जगत और राजनीतिक हलकों में शोक की लहर फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, वी श्रीनिवासन का निधन अचानक हुआ। वे लंबे समय से पीटी ऊषा के जीवन का मजबूत सहारा रहे और उनके खेल से लेकर सार्वजनिक जीवन तक हर सफर में साथ खड़े नजर आए। उनके निधन से पीटी ऊषा और उनके परिवार को गहरा आघात पहुंचा है।
पीटी ऊषा और वी श्रीनिवासन का वैवाहिक जीवन सादगी और आपसी समझ का प्रतीक माना जाता था। दोनों का एक बेटा भी है। श्रीनिवासन निजी जीवन में बेहद शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और लाइमलाइट से दूर रहकर उषा को हर कदम पर समर्थन देते रहे।
इस दुखद घटना के बाद देशभर से खेल जगत, राजनीति और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों ने पीटी ऊषा के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। हर कोई इस कठिन समय में उन्हें धैर्य और शक्ति देने की कामना कर रहा है।
‘उड़नपरी’ के नाम से मशहूर पीटी ऊषा के जीवन का ये सबसे कठिन दौर माना जा रहा है, जहां निजी क्षति ने सभी को भावुक कर दिया है।
ये भी पढ़ें: दहेज के लालच में 4 महीने की प्रेग्नेंट महिला कमांडो की पति ने कर दी हत्या, रूह कंपा देगी ये वारदात































