मनोरंजन

Kajol: ये काजोल हैं या कोई और? कैसे बदल गईं इतना, कि लोग पूछ रहे- ये मेहनत है या चमत्कार?

Kajol
Image Source - Instagram

Kajol: बॉलीवुड की सुपर सक्सेसफुल एक्ट्रेस काजोल इस वक्त सोशल मीडिया पर आग लगाने का काम कर रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो काफी फिट नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बालों को भी काफी छोटा करवा लिया है. इस तस्वीर को देखकर लोग उनसे यही सवाल कर रहे हैं कि, ये मेहनत है या चमत्कार?

Kajol

Image Source – Instagram

वैसे काजोल (Kajol) की इस तस्वीर को देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो गए होंगे कि आखिर ये माजरा क्या है? जो काजोल कल तक काफी हेल्दी और लंबे बालों में नजर आती थीं, एकाएक से ऐसा क्या हो गया कि उनका लुक पूरी तरह से बदल गया. वैसे बहुत सारे लोग तो ये कयास भी लगा रहे हैं कि, हो सकता है उनका ये लुक उनकी किसी आने वाली फिल्म का हो, जिसके लिए उन्होंने खुद को इस हद तक तक बदल लिया. लेकिन बता दें कि यहां मामला कुछ और ही है.

आखिर क्या है काजोल (Kajol) के इस तस्वीर के पीछे का सच

Kajol

Image Source – Instagram

वैसे तो पहली नजर में काजोल की इस तस्वीर को यही लग रहा है कि, ये किसी हॉलीवुड एक्ट्रेस की तस्वीर है. हालांकि तस्वीर को पोस्ट करते हुए काजोल (Kajol) ने जो कैप्शन लिखा है, उससे ये साफ हो जाता है कि मसला क्या है. हां एक बात तो दावे के साथ कहा जा सकता है कि अपनी इस तस्वीर में काजोल लग बहुत ही खूबसूरत रही हैं. बता दें कि इस तस्वीर के जरिए काजोल ने अपनी एक ख्वाहिश पूरी कर ली है. दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस ने नेटफ्लिक्स इंडिया के फिल्म ‘एक्टर्स राउंडटेबल’ पर उन्होंने ‘हैनिबल’ का रोल प्ले करने की इच्छा जताई थी. अब काजोल की वो इच्छा तो पूरी हो नहीं सकती, तो उन्होंने ‘हैनिबल’ के विलेन लुक में अपनी एआई जनरेटेड तस्वीर बना ली और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. बस क्या था, सोशल मीडिया पर ये तस्वीर आते ही वायरल होने लगी और लोग जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी देने लगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए काजोल (Kajol) ने लिखा है, “अंतत: मैं इस विचार को घर ले आई. इसके लायक थी. PS- मुझे ये लुक पसंद है, मैं इसे किसी दिन आईआरएल (वास्तविक जीवन में) आजमा सकती हूं #myvillainera #projectgoals #MyHannilalLook.

ये भी पढें: Saif Ali Khan और Amrita Sigh के तलाक के वक्त Sharmila Tagore ने दिया था बेटे का साथ, एक्टर की मां ने खुद किया रिवील

Kajol

Image Source – Instagram

गौरतलब है कि साल 1997 में आई फिल्म ‘गुप्त’ में काजोल (Kajol) ने निगेटिव रोल प्ले किया था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस के फिल्म फेयरपुरस्कार से सम्मानित किया गया था. बता दें कि इस सम्मान को पाने वाली वो पहली एक्ट्रेस हैं. अब तक काजोल को 6 फिल्म फेयर पुरस्कारों सहित अन्य पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है.

ये भी देखें: Urfi Javed Net Worth: करोड़ों की मालकिन हैं कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन, जानें क्या है उनकी कमाई का जरिया

You may also like