Mumbai News: मुंबई और नवी मुंबई के लोगों के लिए अच्छी खबर है कि इसी 12 जनवरी को बहुप्रतीक्षित मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) का उद्घाटन किया जाना है. मिली जानकारी के अनुसार देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस ट्रांस हार्बर लिंक का उद्घाटन करने खुद मुंबई आ रहे हैं.
MMRDA के वरिष्ठ अधिकारियों ने फ्री प्रेस जर्नल को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि, “हम तारीख को लेकर ज्यादा निश्चिंत नहीं थे क्योंकि सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय ने हमें तैयार रहने को कहा था. दरअसल प्रधानमंत्री अयोध्या राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में भी व्यस्त रहेंगे. लेकिन अब हमें हरी झंडी दे दी गई है और ये तय हो गया है कि 12 जनवरी को ही मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) का उद्घाटन किया जाएगा.”
पिछले रविवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी 12 जनवरी को होनेवाले मुंबई ट्रांस हार्बर लाइन के उद्घाटन को लेकर संकेत दिया था. बता दें कि सड़क की सबसे लंबी भूमिगत सुरंगों में से एक मानी जाने वाली, ईस्टर्न फ्रीवे पर ऑरेंज गेट जमीनी स्तर से 40 मीटर नीचे मरीन ड्राइव से जुड़ेगी.
ये भी पढ़ें: Mumbai Airport: एक डोसा की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल
गौरतलब है कि 6 लेन वाला मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक कुल 21.8 किलोमीटर लंबा पुल है, जिसमें पुल का 16.5 किमी का हिस्सा समुद्र के ऊपर है, जबकि बाकी के 5.5 किमी हिस्सा जमीन पर है. इस तरह ये भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल माना जा रहा है.
कोविड के कारण हुई बनने में देरी
साल 2018 में ही मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई थी. इसे पूरी तरह से तैयार होने का समय 4.5 साल का ही था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे बनने में पूरे 8 महीने की देरी हो गई. मिली जानकारी के अनुसार इस पुल ने सभी क्षमता परीक्षणों को पास कर लिया है और वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ये भी देखें: Punjab: सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर, यहां आरती भी होती है और कव्वाली भी, जानें कहां है ये मंदिर और क्या है इसकी खासियत?