Dawood Ibrahim First Love Story: दाऊद इब्राहिम, भारत का मोस्ट वॉन्टेड, अंडरवर्ल्ड डॉन, जिसके नाम से कभी कांपती थी मुंबई. वो डॉन एक लड़की के प्यार में इस कदर गिरफ्त हुआ कि सब कुछ भूल बैठा. लेकिन अफसोस की उसका वो प्यार अधूरा रह गया था. जबकि दाऊद चाहता तो अपना प्यार हासिल कर सकता था, लेकिन उसने वहां इंसानियत दिखाई और अपने प्यार को कुर्बान कर दिया. आइए जानते हैं दाऊद इब्राहिम की शायद वो पहली प्रेम कहानी, जो रह गई अधूरी.
डॉन की लव स्टोरी (Dawood Ibrahim First Love Story)
वरिष्ठ पत्रकार एस. हुसैन जैदी ने दाऊद इब्राहिम पर किताब लिखी है. उनके ही द्वारा लिखी गई किताब ‘डोंगरी से दुबई’ तक में दाऊद इब्राहिम की लव स्टोरी का जिक्र किया गया है. हुसैन जैदी ने लिखा है कि, साउथ मुंबई के मुसाफिर खाना में दाऊद इब्राहिम की एक दुकान थी. उसके उसी दुकान के बगल में एक पंजाबी लड़की रहती थी, जिसका नाम सुजाता था. उसी सुजाता से दाऊद एकतरफा इश्क लड़ा बैठा था. डॉन की उस लड़की के लिए दीवानगी ऐसी थी कि उसकी एक झलक पाने के लिए वो घंटों बस स्टॉप पर इंतजार किया करता था.
सुजाता को भी दाऊद से हो गया था प्यार (Dawood Ibrahim First Love Story)
धीरे-धीरे दाऊद के प्यार ने सुजाता को भी अपने गिरफ्त में ले लिया था. अब एक तरफा प्यार दो तरफा हो चुका था. आंखों ही आंखों में दोनों बातें कर लिया करते और इश्क फरमा लिया करते. इसी तरह दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया. लेकिन इनका ये प्यार घरवालों से ज्यादा दिनों तक छुपा न रह सका और सुजाता के घरवालों को इसकी भनक लग गई. इसके बाद को मामला काफी गरमा गया. लड़की हिंदू थी, जबकि दाऊद मुसलमान. उसपर भी इलाके का छंटा हुआ बदमाश. किसी भी लड़की का बाप अपने दामाद के तौर पर ऐसा लड़का तो नहीं चाहता. बस क्या था, सुजाता के घरवालों ने उसका घर से निकलना बंद कर दिया.
सुजाता की शादी किसी और से फाइनल कर दी गई (Dawood Ibrahim First Love Story)
सुजाता के घरवालों ने पहले तो उसका घर से बाहर निकलना बंद कर दिया और फिर अपने ही बिरादरी के एक लड़के से उसकी शादी फाइनल कर दी. इसके बाद भी सुजाता को घर से निकलने पर पाबंदी थी. एक तरह से कह सकते हैं कि उसे घर में कैद करके रखा जाने लगा था.
ये भी पढ़ें: Dawood Ibrahim: नीलाम होगा अंडरवर्ल्ड डॉन का मुंबई और रत्नागिरी वाला बंगला, इस दिन लगाई जाएगी बोली
रामपुरी चाकू लेकर गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा था डॉन
जब दाऊद को इस बात की जानकारी मिली कि, उसके घरवाले उसे घर में कैद करके रखते हैं और उसकी शादी किसी और से करवा रहे हैं, तो गुस्से में आग-बबूला होकर दाऊद ने एक रामपुरी चाकू उठाई और सुजाता के घर पहुंच गया. घर बंद था, तो दाऊद ने जोर-जोर से घर का दरवाजा पीटा. ऐसे मे मोहल्ले भर के लोग वहां जमा हो गए. कुछ देर बाद सुजाता के पिता ने दरवाजा खोला, तो दाऊद ने उनसे कहा, “सुजाता को इस बात का फैसला करने दो कि वो किससे शादी करना चाहती है”
दाऊद को लौटना पड़ा वापस (Dawood Ibrahim First Love Story)
दाऊद के कहने पर सुजाता के पिता ने कहा कि, “मेरी बेटी अपनी पसंद का चुनाव करने के लिए पूरी तरह से आजाद है, लेकिन अगर उसने तुमसे शादी करने का फैसला लिया तो मैं और मेरी पत्नी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर लेंगे. सुजाता तुमसे शादी तो कर लेगी, लेकिन अनाथ हो जाएगी.” सुजाता के पिता के ऐसा करने पर दाऊद ने सुजाता की ओर देखा, तो उसने रोते हुए कहा था, “हमारा साथ संभव नहीं है. मैं तुमसे शादी नहीं करना चाहती हूं.” सुजाता के ऐसा कहते ही दाऊद हैरान और हताश हो गया और उदास होकर नम आंखों के साथ वापस लौट गया. इस तरह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का पहला प्यार अधूरा रह गया.
ये भी देखें: Dawood Ibrahim: जिंदा है दाऊद इब्राहिम! डॉन को लेकर अब आई बड़ी खबर, जानें क्या है पूरा मामला