मुंबई

Navi Mumbai News: नवी मुंबई में बने 400 से अधिक सार्वजनिक शौचायल, Google मैप पर भी किया है चिन्हित

Navi Mumbai News
Image Source- Web

Navi Mumbai News: साफ-सफाई के मामले में नवी मुंबई में काफी सराहनीय कार्य हो रहा है. इस बात का सबूत शहर की साफ-सफाई से तो मिलता ही है, साथ ही वहां जगह-जगह बने सार्वजनिक शौचालय भी सफाई में काफी सहयोगी बनते हैं. बता दें कि अब तक नवी मुंबई नगर निगम ने शहर में 406 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कर दिया है. इतना ही नहीं नगर निगम ने पब्लिक की सुविधा के लिए इन शौचालयों को Google मैप पर भी चिन्हित किया है.

नवी मुंबई नगर निगम के इस कार्य से लोगों को काफी सुविधा मिल रही है. बाहर से आने वाले लोगों के साथ-साथ वहां काम करने वाले लोगों के लिए भी टॉयलेट जाना आसान हो गया है. कुछ ही दूरी पर सुलभ शौचालय के मौजूद रहने से लोगों को खुले में टॉयलेट करने की जरूरत नहीं पड़ती और शहर की सफाई भी बनी रहती है. (Navi Mumbai News)

ये भी पढ़ें: Maharashtra News: महाराष्ट्र में 2023 में 52 टाइगर की हुई मौत, जानें देशभर के आंकड़े और किन वजहों से हुई उन बाघों की मौत

जानकारी हो कि नवी मुंबई नगर निगम ने पिछले कुछ वर्षों में अपने द्वारा बनाए गए सुलभ शौचालयों में 6,857 सीटें उपलब्ध कराई हैं. यहां और अच्छी बात ये है कि लगातार इन शौचालयों और टॉयलेट सीटों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके अवाला स्लम क्षेत्रों में भी नगर निकाय की ओर से पब्लिक टॉयलेट बनाने पर जोर दिया जा रहा है. शहर के अलग-अलग हाइवे पर भी अलग-अलग तरह के पब्लिक टॉयलेट बने हुए हैं, जिससे लंबे सफर पर निकले लोगों को भी काफी आसानी हो रही है.

हाइवे के साथ-साथ नवी मुंबई के करीब सारे गार्डन में आपको पब्लिक टॉयलेट देखने को मिल जाएंगे. पुरानी NMMT बसों को सौंदर्यीकरण के साथ आकर्षक शौचालयों में बदल दिया गया है. बस इतना समझ लीजिए, कि नवी मुंबई नगर निगम ने उन सभी जगहों पर पब्लिक टॉयलेट बनाने की ठान ली है, जहां कहीं भी ज्यादा लोग इकट्ठा होते हैं. (Navi Mumbai News)

ये भी देखें: Mumbai Trans Harbour Link: देश के सबसे लंबे सड़क पुल पर ऑटो, बाइक को इजाजत नहीं, स्पीड लिमिट हुई तय

You may also like