मनोरंजन

Bollywood News: Sunjay Dutt और Madhuri Dixit की लव स्टोरी में विलेन बना था बॉलीवुड का ये फिल्ममेकर, जानकर दंग रह जाएंगे आप

Sunjay Dutt
Image Source - Instagram

Bollywood News: संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं है. कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे और शादी करके घर भी बसाना चाहते थे. लेकिन बॉलीवुड का एक मशहूर फिल्म मेकर इनके रिश्ते में विलेन बन गया और इनकी शादी होते-होते रह गई. आइए जानते हैं इस खूबसूरत प्रेम कहानी के दुखद अंत और उसके कारण के बारे में.

‘थानेदार’ से आए थे दोनों करीब (Bollywood News)

साल 1990 में आई फिल्म ‘थानेदार’ में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माोधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने काफी अहम रोल प्ले किया था. इस फिल्म में दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं. कहते हैं कि इसी फिल्म को करते-करते रील लाइफ का ये कपल रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को दिल दे बैठा था. धीरे-धीरे इनका प्यार परवान चढ़ने लगा और दोनों साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे. इनके चाहनेवालों को भी इनकी जोड़ी काफी पसंद थी. ऐसे में हर कोई यही चाहता था, कि दोनों शादी कर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाए.

सुभाई घई बने थे विलेन (Bollywood News)

कुछ सालों बाद साल 1993 में सुभाई घई की फिल्म ‘खलनायक’ आई थी. इस फिल्म में उन्होंने जैकी श्रॉफ, संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को कास्ट किया था. फिल्म में जैकी के साथ माधुरी की जोड़ी बनाई गई है, जबकि संजय दत्त फिल्म में विलेन बने हुए हैं. इस बात से हर कोई वाकिफ है कि माधिरी दीक्षित अपने काम को लेकर बहुत प्रोफेशनल हैं, लेकिन फिर भी सुभाष घई को संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के रिलेशनशिप को लेकर डर था, कि उनके अफेयर का असर उनकी फिल्म पर ना पड़े. ऐसे में जब उन्होंने माधुरी दीक्षित से फिल्म साइन करवाई तो एक कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करवाया था.

इस डर की वजह से करवाया था कॉन्ट्रैक्ट साइन  (Bollywood News)

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से फिल्म साइन करवाने वक्त सुभाई घई को इस बात का डर सता रहा था, कि फिल्म शूट करने के दौरान कहीं ये दोनों शादी न कर ले. अगर ऐसा हुआ तो उनकी फिल्म को नुकसान उठाना पड़ सकता है. अपने इसी डर को हकीकत में बदलने के डर से बचने के कारण उन्होंने एक तरकीब निकाली. फिल्म मेकर ने एक कॉन्ट्रैक्ट बनवाया और माधुरी दीक्षित व संजय दत्त से उसपर साइन करवा लिया.

ये भी पढ़ें: Lakshadweep-Maldives Controversy: पीएम मोदी के सपोर्ट में खुलकर सामने आया बॉलीवुड, सलमान खान ने लक्षद्वीप को लेकर कही बड़ी बात

कॉन्ट्रैक्ट में लिखी थी ये बातें (Bollywood News)

सुभाष घई ने जो कॉन्ट्रैक्ट बनवाया था, उसमें लिखा था कि जबतक फिल्म ‘खलनायक’ पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हो जाती और थियेटरों में रिलीज नहीं हो जाती, तब तक दोनों एक-दूसरे से शादी नहीं कर सकते. दरअसल सुभाष घई को इस बात का डर सता रहा था कि अगर माधुरी और संजय ने शादी कर ली, तो लोगों का ध्यान फिल्म से हटकर इनकी पर्सनल लाइफ पर चला जाएगा, जिससे फिल्म को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है और सुभाष घई ये रिस्क किसी भी सूरत में नहीं लेना चाहते थे. हुआ भी ऐसा ही, दोनों ने अपना प्रॉमिस पूरा किया, लेकिन बाद में परिस्थितियां ऐसी बनती चली गई, कि दोनों एक-दूसरे से दूर होते चले गए और आखिरकार दोनों के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गए. आज के समय में माधुरी दीक्षित डॉक्टर नेने के साथ और संजय दत्त मान्यता दत्त के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.

ये भी देखें: Kareena Kapoor कि वजह से डूब गया था बॉबी देओल का करियर, अपने इस BF के लिए ब्लॉकबस्टर फिल्म से करवाया था आउट

You may also like