मनोरंजन

Bollywood News: संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि बॉलीवुड किसी की बपौती नहीं, जानें और क्या कुछ कहा ‘एनिमल’ डारयेक्टर ने

Bollywood News
Image Source - Instagram

Bollywood News: साउथ के जाने माने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा, जिन्होंने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म अनिमल बनाई. उन्होंने कहा है कि,  “बॉलीवुड किसी की बपौती नहीं है. लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि एक साउथ का डायरेक्टर यहां आकर फिल्में बना रहा है, ऊपर से वो फिल्में ब्लॉकबस्टर भी हो रही हैं.”

संदीप रेड्डी वांगा का कहना है कि ‘कबीर सिंह’ से लेकर ‘एनिमल’ बनाने तक उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा है. दरअसल उनका मानना है कि लोग उनकी फिल्मों के खिलाफ एजेंडा चला रहे हैं.

संदीप रेड्डी वांगा का ये बयान ऐसे समय में आया है जब बॉलीवुड में साउथ फिल्मों का दबदबा बढ़ रहा है. गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में कई साउथ फिल्में बॉलीवुड की फिल्मों को पछाड़कर ब्लॉकबस्टर रही हैं. इन फिल्मों की सफलता के पीछे कई कारण हैं, जिनमें अच्छी कहानी, दमदार अभिनय और शानदार तकनीक शामिल हैं. (Bollywood News)

ये भी पढ़ें: Bollywood News: Sunjay Dutt और Madhuri Dixit की लव स्टोरी में विलेन बना था बॉलीवुड का ये फिल्ममेकर, जानकर दंग रह जाएंगे आप

संदीप रेड्डी वांगा का ये भी कहना है कि बॉलीवुड को इन फिल्मों से सीखना चाहिए और अपनी फिल्मों में सुधार करना चाहिए. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि, बॉलीवुड को एक खुली मानसिकता के साथ काम करना चाहिए और सभी के लिए अवसर उपलब्ध कराना चाहिए.

 ऐसे में अब ये कहना शायद गलत नहीं होगा, कि संदीप रेड्डी वांगा का ये बयान बॉलीवुड में एक नई बहस छेड़ सकता है. ये बहस ये तय करेगी कि बॉलीवुड को आगे बढ़ने के लिए क्या करना चाहिए. (Bollywood News)

ये भी देखें: Esha Deol Bharat Takhtani: तो इस वजह से हस्बैंड के साथ पब्लिकली नजर नहीं आ रहीं ईशा देओल, शॉकिंग डिटेल्स आई सामने

You may also like