देश-विदेश

Ram Aayenge Bhajan: ‘राम आएंगे भजन’ ने बनाया रेकॉर्ड, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक दिन में बने 1 मिलियन रील्स

Ram Ayenge Song
Image Source - Web

Ram Aayenge Bhajan: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान लोगों के दिलों में राम भक्ति का उफान था. इस ऐतिहासिक घड़ी को साझा करने के लिए लोगों ने सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल किया. खासकर, इंस्टाग्राम के रील्स फीचर पर लोगों ने ‘राम आएंगे’ भजन पर अनेक वीडियो बनाए और शेयर किए. इस भजन पर एक दिन में ही 1 मिलियन से अधिक रील्स बने, जो कि एक रिकॉर्ड है.

जानकारी हो कि ‘राम आएंगे’ भजन को गायक विशाल मिश्रा ने गाया है और संगीतकार पायल देव ने संगीत दिया है. इस भजन में राम के आगमन की उम्मीद और उत्सुकता को बयां किया गया है. इस भजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था और लोगों को सुनने के लिए प्रेरित किया था. इस भजन को यूट्यूब पर अब तक 26 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें: Mumbai News: दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ शहरों में शामिल हुआ मुंबई, घूमने और रहने के लिए है बेस्ट

रील्स फीचर का लोगों ने इस भजन के साथ जुड़कर अद्भुत तरीके से इस्तेमाल किया है. लोगों ने अपने घरों, ऑफिसों, गाड़ियों और हवाई जहाजों में भी इस भजन को सुनते हुए वीडियो बनाए और अपनी राम भक्ति को दिखाया. कुछ लोगों ने तो अपने बच्चों और पालतू जानवरों के साथ भी इस भजन पर रील्स बनाई हैं. इस तरह, इस भजन ने लोगों को एक जुट कर राम के आने का इंतजार करने में मदद की है. (Ram Aayenge Bhajan)

ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir News: रामलला की नई प्रतिमा का नाम जाकर खुशी से फुले नहीं समाएंगे आप, अभी इनकी उम्र है बस 5 साल

You may also like