Bollywood News: भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले पद्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा की. जानकारी हो कि इस साल 132 लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इनमें से 5 को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 110 को पद्मश्री से नवाजा गया
पद्म विभूषण से सम्मानित ये हस्ती
पद्म विभूषण, भारत का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है. इस साल पद्म विभूषण से सम्मानित होने वालों में शामिल हैं:
श्रीमती विजया माला बाली (कला, तमिलनाडु)
श्री कोनिडेला चिरंजीवी (कला, आंध्र प्रदेश)
श्री एम. वेंकैया नायडू (सार्वजनिक कार्य, आंध्र प्रदेश)
श्री बिंदेश्वर पाठक (सामाजिक कार्य, बिहार)
श्रीमती पद्मा सुब्रमण्यम (कला, तमिलनाडु)
वैजयंती माला (कला, चेन्नई)
पद्म भूषण से सम्मानित
सायरा बानो ने दी बधाई
वैजयंतीमाला को पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर अभिनेत्री सायरा बानो ने उन्हें बधाई दी. बानो ने कहा कि वैजयंतीमाला इस सम्मान की हकदार हैं। उन्होंने कहा कि वह वैजयंतीमाला की फिल्में देखकर बड़ी हुई हैं और वह उनके लिए बड़ी बहन की तरह हैं.
पद्म भूषण, भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है. इस साल पद्म भूषण से सम्मानित होने वालों में शामिल हैं:
श्री मिथुन चक्रवर्ती (कला, पश्चिम बंगाल)
श्रीमती उषा उत्थुप (कला, पश्चिम बंगाल)
श्री विजयकांत (कला, तमिलनाडु) सहित 17 लोगों को मिला पद्म भूषण
ये भी पढ़ें: Mumbai News: दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ शहरों में शामिल हुआ मुंबई, घूमने और रहने के लिए है बेस्ट
चिरंजिवी ने जताया आभार (Bollywood News)
साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी को इस साल पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. इस सम्मान के लिए उन्होंने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि ये सम्मान उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.
मिथुन चक्रवर्ती पद्म भूषण से सम्मानित
73 साल के मिथुन चक्रवर्ती को इस साल पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. गौरतलब है कि उन्होंने भारतीय सिनेमा में कई हिट फिल्मों में शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाया है. उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला है.
पद्म पुरस्कार क्या हैं? (Bollywood News)
पद्म पुरस्कार, भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले तीन सबसे बड़े नागरिक सम्मानों में से एक हैं. ये पुरस्कार कला, समाज सेवा, सार्वजनिक मामलों, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा आदि विभिन्न क्षेत्रों में दिए जाते हैं.
पद्म विभूषण, असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है; पद्म भूषण, उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए और पद्म श्री, किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. ये पुरस्कार हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित किए जाते हैं. (Bollywood News)
ये भी पढ़ें: Bollywood News: ऋतिक-दीपिका की ‘फाइटर’ को मिला धमाकेदार रिव्यू, ट्विटर पर फिल्म को मिला ब्लॉकबस्टर टैग