Bollywood News: नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में सनी देओल निभाएंगे अहम रोल. बताया जा रहा है कि सनी देओल फिल्म के फर्स्ट पार्ट में गेस्ट अपीयरेंस देंगे, जबकि सेकेंड और थर्ड पार्ट में उनका पूरा प्रेजेंस होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के फर्स्ट पार्ट की शूटिंग मई 2024 से शुरू होगी.
जी हां दोस्तों, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल जल्द ही नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में नजर आने वाले हैं, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो सनी ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है और वो फिल्म में हनुमान का रोल निभाने के लिए काफी उत्साहित हैं.
फिल्म के फर्स्ट पार्ट में सनी का गेस्ट अपीयरेंस ही होगा, जबकि इसके सेकेंड और थर्ड पार्ट में स्क्रीन पर उनका पूरा प्रेजेंस होगा. फिल्म के फर्स्ट पार्ट की शूटिंग मई 2024 से शुरू होगी. (Bollywood News)
इससे पहले ये भी सुनने में आया था कि मेकर्स विभीषण के रोल के लिए साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति से चर्चा कर रहे हैं. वहीं फिल्म में लारा दत्ता को कैकयी के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. यह भी चर्चा थी कि फिल्म में सनी के भाई बॉबी देओल, कुंभकरण के रोल में दिखेंगे. हालांकि, बाद में बॉबी की टीम ने इसे अफवाह करार दिया था.
बता दें कि ‘रामायण’ में रणबीर कपूर श्रीराम, साई पल्लवी माता सीता और यश रावण के रोल में नजर आएंगे. तीन पार्ट में बनने वाली इस फिल्म का हर पार्ट 3 घंटे का होगा. इसे 500 करोड़ से भी ज्यादा बजट में बनाया जाएगा. इस फिल्म को मधु मंटेना, अल्लू अरविंद और नमित मल्होत्रा मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म के वीएफएक्स पर ऑस्कर विनिंग कंपनी DNEG काम करने वाली है.
उम्मीद है कि नितेश मार्च 2024 तक रणबीर और साई के साथ इस फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग शुरू कर देंगे. वहीं यश जो फिल्म में रावण का रोल करेंगे, वो जुलाई 2024 में इसकी शूटिंग जॉइन करेंगे. मेकर्स इसके पहले पार्ट को साल 2025 के सेकेंड हाफ तक रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. (Bollywood News)
वहीं अगर सनी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो, उन्होंने पिछले साल ‘गदर-2’ जैसी हिट फिल्म दी है. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’ को लेकर खबरों में हैं. चर्चा है कि इस फिल्म में सनी के साथ प्रीति जिंटा नजर आएंगी. एक्ट्रेस हाल ही में अपने लुक टेस्ट के लिए स्टूडियो पहुंची थीं. अगर फिल्म में उनकी फाइनल कास्टिंग होती है तो वो 6 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करेंगी. प्रीति की आखिरी फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ 2018 में रिलीज हुई थी. इसमें भी वो सनी के ही अपोजिट नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें: Bollywood News: रणबीर कपूर का ‘एनिमल’ अवतार देखने के लिए कस लीजिए कमर, कन्फर्म हुई फिल्म की ओटीटी रिलीज