शहर की सेहत और खूबसूरती के लिए बीते कई हफ्तों से BMC लगातार सफाई अभियान चला रही है। नतीजे सकारात्मक आए हैं और BMC कमिश्नर डॉ इकबाल सिंह चहल ने इस काम को और तेज़ करने के निर्देश दिए हैं। साथ में अपील की है कि लोग भी इस अभियान में उनका साथ दें।
फोकस: सफाई अभियान से गड्ढे, कूड़ा-कचरा, गंदे शौचालय दूर करना बीएमसी की प्राथमिकता
हवा हुई साफ : अभियान के सकारात्मक नतीजे – पिछले दो महीनों में शहर का AQI सुधरा
सार्वजनिक भागीदारी : कमिश्नर डॉ चहल ने मुंबईकरों से की अपील
हर शनिवार सफाई : सभी 25 इलाकों में लगातार सफाई अभियान चलेगा
सफाई और स्वास्थ्य का गहरा संबंध है। गंदगी के कारण बीमारियां फैलती हैं और शहरों की शक्ल भी बिगड़ जाती है। इसीलिए शहरों में नियमित सफाई अभियान जरूरी होते हैं। डॉ. चहल के निर्देशन में BMC यह काम निरंतर कर रही है।
BMC कमिश्नर डॉ. चहल ने बीते शनिवार शहर के अलग-अलग इलाकों का दौरा किया और इस दौरान सड़कों, फुटपाथों, शौचालयों की सफाई का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने मुंबईकरों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की। साथ ही BMC और अन्य संस्थाओं से इस काम में कोई कोताही ना बरतने की बात कही। डॉ चहल के अनुसार BMC हर शनिवार 25 इलाकों में इस तरह के सफाई अभियान चलाएगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शहर में इस सफाई व्यवस्था को मज़बूत करना चाहते हैं।
मुंबई का AQI (हवा की गुणवत्ता का पैमाना): 3 से 4 महीने पहले (300-350) के मुकाबले अब सुधरा (100-150) है। कुछ इलाकों में तो ये आश्चर्यजनक रूप से 50 भी हो गया है।