मनोरंजन

Netflix की ‘The Indrani Mukerjea’ सीरीज की रिलीज पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने लगाई रोक!

The Indrani Mukerjea Story
The Indrani Mukerjea Story Poster (Photo Credits: Web)

The Indrani Mukerjea: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में नेटफ्लिक्स की आगामी वेब सीरीज ‘द इंद्राणी मुखर्जी’ (The Indrani Mukerjea) की रिलीज पर रोक लगा दी है। यह सीरीज कल यानी 23 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा लगाई गई याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने इसे स्थगित कर दिया है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सीबीआई (CBI) का कहना था कि यह सीरीज इंद्राणी मुखर्जी मामले की जांच और नतीजों को प्रभावित कर सकती है, साथ ही लोगों की धारणा को भी दिशा दे सकती है। सीबीआई ने यह भी कहा कि वेब सीरीज में कुछ तथ्यात्मक त्रुटियां भी हैं जो मामले की जांच को प्रभावित कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती और परिवार के खिलाफ लगा LOC किया रद्द

The Indrani Mukerjea Story

The Indrani Mukerjea Story Poster (Photo Credits: Web)

सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने ‘द इंद्राणी मुखर्जी’ (The Indrani Mukerjea) सीरीज की रिलीज पर रोक लगा दी है। अगली सुनवाई 29 फरवरी को होगी।

 

You may also like