मनोरंजन

Ajay Devgan: अजय देवगन ने ‘शैतान’ के लिए किया बड़ा सैक्रिफाइस, फिल्म के लिए फैमिली को किया दरकिनार

Ajay Devgan
Image Source - Web

Ajay Devgan: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपने काम के प्रति डेडिकेशन के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म “शैतान” के लिए ऐसा कुछ किया, जो चर्चा का विषय बन गया और लोगों के लिए अजय बन गए इंस्पिरेशन। दरअसल फिल्म की शूटिंग के दौरान अजय देवगन ने अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर जाने के उस प्लान को कैंसिल कर दिया था, जो पहले से ही फिक्स था।

ये बात पिछले साल की है, जब अप्रैल महीने में फिल्म “शैतान” की शूटिंग शुरू हुई थी। हालांकि अजय देवगन (Ajay Devgan) ने पहले से ही जुलाई महीने में अपनी फैमिली के साथ लंदन में वेकेशन इंजॉय करने का प्लान बना लिया था, लेकिन शूटिंग भी उसी दिनों होनी थी। ऐसे में अजय देवगन ने फिल्म की वैल्यू को समझते हुए अपने फैमिली के साथ प्लान की हुई छुट्टियों को कैंसिल कर दिया था।

ये भी पढ़ें: Rajinikanth: इकोनॉमी क्लास में सफर करते नजर आए रजनीकांत, यूजर्स ने कहा- “एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगे सर”

बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgan) कई सालों से अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मनाते रहे हैं। संभवतः ये पहला मौका है जब उन्होंने अपने वेकेशन को कैंसिल किया हो। आपको जानकर हैरानी होगी कि जुलाई से लेकर अगस्त तक के लिए जितने भी उनके फैमिली वेकेशन थे सभी को कैंसिल करने का डिसीजन उन्होंने लिया था।

वेल सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) का अपने काम के प्रति डेडिकेशन ये प्रूफ करता है कि उनके लिए काम से ज्यादा इम्पटर्टेंट कुछ और नहीं। जानकारी हो कि “शैतान” एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें अजय देवगन एक पुलिस अधिकारी का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ आर. माधवन भी हैं और ये फिल्म 8 मार्च 2024 को रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली ने भारतीय संगीत को दिया नया मंच, ‘भंसाली म्यूजिक’ हुआ लॉन्च

You may also like