मुंबई

डोंबिवली में ताइवान के बहाने बनाया शिकार! 20 लाख से चूना लगा गए स्कैमर्स

डोंबिवली में ताइवान के बहाने बनाया शिकार! 20 लाख से चूना लगा गए स्कैमर्स
Credit: Pandatechie
डोंबिवली के एक 34 साल के साहब की कहानी सुनो – बड़े चालाक स्कैमर्स ने इन्हें जमकर फँसाया! पहले एक फ़ोन आया, कथित तौर पर अंधेरी के किसी कूरियर कंपनी से। कहने लगे कि भाईसाहब, ताइवान को जा रहा आपका पार्सल वापस आया, उसमें गड़बड़ सामान है! फिर आधार कार्ड से पैसा उड़ाने का डर दिखाया, और यकीन मानो,  पीड़ित महोदय ने अपनी बैंक की सारी डिटेल बता दी!

अब खेल शुरू हुआ! फ़ोन करने वाले ने कहा कि रिज़र्व बैंक आपके खाते की जाँच करेगा, अभी फ़ौरन कुछ पैसे भेजिए! बेचारे शिकार ने इनके कहने पर पैसे भी भेज दिए!  फिर क्या, फ़ोन करने वाले ग़ायब हो गए। पीड़ित ने कूरियर कंपनी के कस्टमर केयर पर फ़ोन किया तो पता चला – ना कोई पार्सल था, ना कोई जाँच-पड़ताल!

अपने बैंक वालों से पूछा तो होश उड़े – पता चला कि स्कैमर्स ने उनके नाम पर क़रीब 20 लाख का लोन ले लिया है, और दूसरे खाते में ट्रांसफ़र कर दिया है! थाने पहुँचे, पुलिस में FIR हुई – मामला IT एक्ट के तहत दर्ज!

पहले भी हो चुके हैं ऐसे स्कैम! अख़बारों में पढ़ा ही होगा – मालाद में एक महिला को लोन देने के बहाने 28 लाख का चूना लगाया था! इंटरनेट के ज़माने में साइबर चोरों से सावधान रहने की ज़रूरत है!

यह भी पढ़ें- फ़ैक्ट चेकिंग यूनिट पर हाईकोर्ट का फ़ैसला – नोटिफिकेशन होगा, पर क्या करेगा?

You may also like