ज़रा सोचो, पहले ठाणे में प्रॉपर्टी एक्स्पो हुआ – CREDAI-MCHI वाले बिल्डरों ने लगाया – और वो भी इतना हिट रहा कि 30,217 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, 217 बुकिंग हुईं और 1250 करोड़ के होम लोन पास हो गए! पर कुछ लोग छूट जाते हैं ना! तो अब इनके लिए डिजिटल एक्स्पो शुरू हुआ है – घर बैठे कंप्यूटर या मोबाइल पर देखो और घर पसंद करो!
इसे खुद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खोला है! कहते हैं, डिजिटल एक्स्पो भी हिट रहेगा और लोगों को अपने सपनों का घर मिल सकेगा। CREDAI MCHI ठाणे के अध्यक्ष जितेंद्र मेहता बोले, “जो लोग पहले वाले मेले में नहीं आ पाए थे, उनके लिए ये सुनहरा मौका है!”
मेहता साहब ने एक और मज़ेदार बात बताई – पहले मेले में जितनी बुकिंग हुई थीं, उसके बाद भी कई लोग प्रोजेक्ट साइट देखने गए और घर ख़रीद रहे हैं! अब डिजिटल एक्स्पो लगाने से और भी घर बिकेंगे ऐसा लगता है!
प्रॉपर्टी वाले तो खुश हैं ही, बैंक वाले भी मलाई काट रहे हैं! इस सब का मतलब ये कि रियल एस्टेट का धंधा ठाणे में खूब चल रहा है! सरकार की तरफ़ से भी मदद मिल रही है।