मुंबई

मुंबई में 5% पानी की कटौती, 15 मार्च से 24 अप्रैल तक होगा असर

मुंबई में 5% पानी की कटौती, 15 मार्च से 24 अप्रैल तक होगा असर
Credit: MidDay
मुंबई वालों का पानी से अजीब रिश्ता है। कभी नाले ओवरफ्लो होते हैं, सड़कों पर पानी भर जाता है, और कभी टोटियों  से एक बूंद नहीं आती! अभी भांडुप के वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट की मेंटेनेंस चल रही है, इस वजह से BMC ने पानी की सप्लाई में 5% की कटौती कर दी है।

BMC रोजाना मुंबई और उपनगरों को 3,900 मिलियन लीटर पानी सप्लाई करती है। भांडुप के प्लांट में पानी को फिल्टर करके साफ किया जाता है। अभी, वहां के बड़े-बड़े टैंक की सफाई चल रही है, जो मॉनसून से पहले जरूरी है। इस काम में एक महीना लगेगा, इस दौरान पानी की सप्लाई थोड़ी कम रहेगी।

फिलहाल, जो सबसे बड़ी चिंता है, वो ये है कि मुंबई को पानी देने वाली 7 झीलों में अभी साल के इस वक्त में सबसे कम – सिर्फ 37% पानी बचा है!  BMC ने सरकार से वैतरणा और भातसा झील से थोड़ा एक्स्ट्रा पानी लेने की इजाजत मांगी है।

अभी पिछले महीने ही, पीसे पंपिंग स्टेशन में तीन ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई थी, तो BMC ने पूरे हफ्ते के लिए 15% पानी की कटौती कर दी थी। मुंबईकरों को उसका भी खामियाज़ा भुगतना पड़ा था!

BMC वाले सारा साल क्या करते हैं? सिर्फ मॉनसून आने से ठीक पहले मेंटेनेंस का काम शुरू करते हैं, और जब लोगों को सबसे ज्यादा पानी की जरूरत होती है, तब कटौती कर देते हैं! थोड़ी बहुत प्लानिंग तो होनी ही चाहिए! वैसे भी मुंबई की ये पुरानी पाइपलाइन्स कब तक चलेंगी, BMC को कुछ बड़ा सोचना पड़ेगा।

यह भी पढ़े- महाराष्ट्र में 80 गांवों के नाम मुस्लिम राजाओं पर! सबसे ज्यादा औरंगाबाद के नाम से

You may also like