मनोरंजनमुंबई

नवी मुंबई में इंजीनियर बना फिल्मकार, शॉर्ट फिल्म ने DPIFF में किया कमाल!

नवी मुंबई में इंजीनियर बना फिल्मकार, शॉर्ट फिल्म ने DPIFF में किया कमाल!
Credit: FreePressJournal
फ़िल्मी दुनिया की चकाचौंध किसे आकर्षित नहीं करती? लेकिन हर कोई असिस्टेंट डायरेक्टर से लेकर सफल फिल्म निर्माता बनने का सफर तय नहीं कर पाता। नवी मुंबई के रहने वाले अमेय खानवलकर ने अपनी मेहनत, लगन, और रचनात्मकता से ये कर दिखाया है। इंजीनियरिंग के क्षेत्र से फ़िल्मों की ओर रुख करने वाले अमेय की शॉर्ट फिल्म ‘द गर्ल एट द एयरपोर्ट’ ने प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (DPIFF) में खूब नाम कमाया है।

इंजीनियरिंग पेशा छोड़ कर फ़िल्मों की रंगीन दुनिया में कूदना आसान नहीं होता। पर अमेय खानवलकर ने न सिर्फ़ ये किया, बल्कि अपनी 21 मिनट की सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म ‘द गर्ल एट द एयरपोर्ट’ से तगड़ा धमाल मचा दिया है। इस फ़िल्म ने DPIFF 2024 में टॉप -100 लघु फ़िल्मों में जगह बनाकर सबको चौंका दिया है!

मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले अमेय मुंबई की मायानगरी की चकाचौंध में अपनी पहिसचान बनाने निकले थे। संजय लीला भंसाली जैसे बड़े निर्देशक के साथ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी हिट फ़िल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करके उन्होंने फ़िल्म निर्माण की बारीकियाँ सीखीं।  इस अनुभव के आधार पर उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस ‘अनीग्मा स्टूडियोज’ शुरू किया, जो नई कहानियों और उभरती प्रतिभाओं को मौका देने के लिए काम करता है।

अमेय बताते हैं कि ‘द गर्ल एट द एयरपोर्ट’ की कहानी उन्हें अपने एक दोस्त से मिली थी। एक हवाई अड्डे पर देखी गई लड़की और उसके बाद के अजीबोगरीब अनुभवों वाली इस कहानी ने उन्हें झकझोर दिया। उन्होंने इसमें अपनी रचनात्मकता का तड़का लगाकर एक धांसू स्क्रिप्ट लिखी और फ़िल्म बना डाली। दिसंबर 2022 में शुरू हुई इस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन जुलाई 2023 तक पूरा हो गया। इसके बाद उन्होंने इसे फ़िल्म फ़ेस्टिवल सर्किट पर भेजा और देखते ही देखते इसने 11 पुरस्कार और एक नामांकन अपने नाम कर लिया। DPIFF में मिली सफलता अमेय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

अपने साथ काम करने वाले कलाकारों, परिवार, और दोस्तों का शुक्रिया अदा करते हुए अमेय अपनी पहली फीचर फ़िल्म, जो एक रोमांटिक कॉमेडी होगी, बनाने में जुटे हुए हैं। उनका सपना मुंबई में जाकर एक बड़ा फ़िल्मकार बनना है!

देखो भाई, इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके भी आदमी के अंदर का कलाकार जाग सकता है! अमेय ने अपनी प्रतिभा और लगन से दिखा दिया कि नामुमकिन कुछ भी नहीं होता। अब तो लगता है बॉलीवुड की बड़ी फ़िल्मों में भी उनका नाम देखने को मिलेगा!

यह भी पढ़ें- कोस्टल रोड खुलने के बाद वर्ली में लगा भयंकर जाम, लोग बोले – BMC का दिमाग फिर गया!

You may also like