मुंबई

डोंबिवली: KYC के चक्कर में फंस गए बेचारे! ऐसे गायब हुए 76 लाख कि पता भी नहीं चला

कृषि कंपनी में गड़बड़झाला! डायरेक्टर ने पार्टनर को लगाया 3 करोड़ का चूना

यार, आजकल के जमाने में ऑनलाइन ठगों से बचना बहुत मुश्किल हो गया है। आए दिन कोई ना कोई फ्रॉड करके लोगों की मेहनत की कमाई लूट लेते हैं। अभी डोंबिवली में एक भाई साहब के साथ बहुत बुरा हुआ। KYC अपडेट के नाम पर उनको ऐसे चूना लगाया गया कि 76 लाख रुपये हवा हो गए!

तो हुआ यूं कि डोंबिवली वाले भाई साहब को एक वॉट्सएप मैसेज आया। उसमें लिखा था कि पैन कार्ड अपडेट नहीं किया तो बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा। अभी वो इसी सोच में थे कि तभी एक कॉल आ गई। फोन करने वाले ने बड़े आराम से खुद को बैंक का अफसर बताया और बोला कि KYC अपडेट करने के लिए झटपट एक ऐप इंस्टॉल कर लीजिए।

हमारे भाई साहब तो सीधे-सादे आदमी हैं। उन्हें लगा बैंक वाले सही ही कह रहे होंगे। उन्होंने फटाफट वो ऐप डाउनलोड कर लिया। पर उन्हें क्या पता था कि वो ऐप तो ठगों का बनाया हुआ था! बस, ऐप इंस्टॉल करते ही उनका फोन ठगों के हाथ लग गया और देखते ही देखते 76 लाख रुपये किसी और के अकाउंट में ट्रांसफर हो गए।

बेचारे ने पुलिस में जाकर सारी बात बताई है। पुलिसवाले अब केस की जांच कर रहे हैं। दोस्तों, ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए एक ही तरीका है – सावधान रहो! बैंक कभी भी फोन पर ऐप वगैरह डालने को नहीं कहते, ये याद रखना।

यह भी पढ़ें- मुंबई को दहलाने वाला कांड! दामाद निकला हैवान, ससुर को जिंदा जलाया

You may also like