मुंबई

मुंबई में नकली आयुर्वेदिक दवाएं बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, करोड़ों का माल जब्त

मुंबई में नकली आयुर्वेदिक दवाएं बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, करोड़ों का माल जब्त

आयुर्वेदिक दवाओं के नाम पर घटिया या नकली सामान बेचना कोई नयी बात नहीं है. आए दिन ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं कि कैसे कुछ लालची लोग लोगों की जान से खेलकर मुनाफा कमा रहे हैं. ताज़ा मामला मुंबई के पास वसई का है, जहां एक कंपनी बिना लाइसेंस के आयुर्वेदिक दवाएं बना रही थी.

खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की मुंबई शाखा ने वसई की गहरवार फार्मा प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी पर छापा मारा. इस छापेमारी में बिना लाइसेंस के बनी आयुर्वेदिक दवाइयों के साथ-साथ दूसरा सामान भी मिला, जिसकी कुल कीमत लगभग 1.27 करोड़ रुपये है! एफडीए के अधिकारियों का कहना है कि इस कंपनी के पास हरियाणा के पंचकुला में दवाएं बनाने का लाइसेंस था, लेकिन ये काम वो मुंबई के नौघर इलाके में कर रही थी. कंपनी के खिलाफ जांच पूरी होने के बाद सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, इसी कंपनी की दूसरी शाखा, ‘रुषभ मेडिसिन’ पर भी 2021 में छापा पड़ा था. उस समय जांच में पता चला था कि ये कंपनी आयुर्वेदिक दवाओं के नाम पर एलोपैथी की दवाएं भी मिला रही थी. इस मामले में कंपनी का लाइसेंस मार्च 2022 में कैंसिल कर दिया गया था. ताज़ा छापेमारी में भी ‘रुषभ मेडिसिन’ के नाम से बनी कुछ दवाएं मिली हैं.

यह भी पढ़ें- प्रॉपर्टी टैक्स बचाने का आखिरी मौका! रविवार और छुट्टियों पर भी जमा कर सकेंगे टैक्स, BMC का बड़ा फैसला

You may also like