मुंबई के मायानगरी में अंडरवर्ल्ड की गलियों में एक बड़ा खेल उल्टा पड़ गया है। जो खुद को इकबाल मिर्ची के प्रॉपर्टी का सिर्फ़ ‘दलाल’ कह रहा था, उस पर जज साहब ने कड़ा सबक सिखाया है। गैंगस्टर मिर्ची के साथ खेलने वाले इस शख्स को करारा जवाब मिल गया है।
आपको बता दें कि इकबाल मिर्ची का नाम मुंबई के अंडरवर्ल्ड में बड़े डर के साथ लिया जाता है। उसके पास ढेर सारी प्रॉपर्टी थी, जिसके बारे में कहा जाता है कि उसे गैरकानूनी तरीकों से बनाया गया है। प्रॉपर्टी में हेरा-फेरी का ये काला खेल सामने आ गया है जिसमें ये ‘दलाल’ बुरी तरह फंस गया है।
रंजीत बिंद्रा नाम का ये शख्स मिर्ची की प्रॉपर्टी बेचने का काम करता था। अपना बचाव करते हुए वो बार-बार यही कहता रहा कि वो तो सिर्फ ‘दलाल’ था, कोई जुर्म नहीं किया। लेकिन कोर्ट में उसकी दलीलें नहीं चलीं। जज साहब ने कहा कि बिंद्रा लंदन और दुबई में मिर्ची से मिलता था, पक्का इसमें कुछ गड़बड़ है।
कोर्ट का ये फैसला अंडरवर्ल्ड में धमाल मचा देगा। जज साहब ने बिंद्रा पर सीधा इल्ज़ाम लगाया कि वो अपराध में शामिल था, और छिपे हुए पैसे को इधर-उधर करने में मदद करता था। अब बिंद्रा की खैर नहीं, मुश्किलें तो बढ़ने ही वाली हैं।
ये पूरा मामला तब सामने आया जब इकबाल मिर्ची को भगोड़ा करार दे दिया गया। मिर्ची पर आरोप है कि उसने एक ट्रस्ट के नाम पर कई प्रॉपर्टी पर कब्जा कर रखा था। बाद में इन्हीं प्रॉपर्टी को बेच-खरीद के खेल में बिंद्रा का नाम आया है।