फाइनेंस

X पर पोस्ट करना हुआ महंगा! लाइक और रिप्लाई पर भी लगेगा चार्ज, एलन मस्क का नया फैसला

X पर पोस्ट करना हुआ महंगा! लाइक और रिप्लाई पर भी लगेगा चार्ज, एलन मस्क का नया फैसला

सोशल मीडिया की दुनिया में बड़ा बदलाव आ गया है! X पर अब कुछ भी करने के लिए जेब ढीली करनी पड़ सकती है। जी हां, X के मालिक एलन मस्क ने साफ कर दिया है कि पोस्ट लिखने से लेकर लाइक, रिप्लाई, यहां तक कि बुकमार्क करने के लिए भी यूज़र्स को पैसे देने होंगे।

एलन मस्क का कहना है कि ये कदम ‘बॉट्स’ पर लगाम लगाने के लिए उठाया जा रहा है। बॉट्स दरअसल AI से चलने वाले अकाउंट होते हैं, जो फेक न्यूज, स्पैम और गलत जानकारियां तेज़ी से फैला सकते हैं।  रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस पॉलिसी का ट्रायल न्यूज़ीलैंड और फिलीपीन्स में पहले ही कर चुकी है।

अभी तक X ने इस बारे में नहीं बताया है कि हर पोस्ट, लाइक या रिप्लाई के लिए कितना पैसा वसूला जाएगा। कंपनी ने ये भी साफ नहीं किया है कि ये नियम सिर्फ नए यूज़र्स पर लागू होगा या पुराने अकाउंट्स को भी पैसे देने होंगे। सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया है। कुछ इसे सही कदम बताकर बॉट्स को रोकने की बात कर रहे हैं, तो कई लोगों का कहना है कि इससे X का इस्तेमाल करना और भी मुश्किल हो जाएगा।

अभी ये कहना मुश्किल है कि इस बदलाव का असर क्या होगा, और क्या वाकई इससे बॉट्स पर लगाम लगाई जा सकेगी। हो सकता है कि कुछ समय बाद X कुछ और नए बदलाव लेकर आए। एलन मस्क ने जब से X को खरीदा है, लगातार बड़े-बड़े बदलाव किए हैं। पहले उन्होंने X को सब्सक्रिप्शन पर आधारित कर दिया, यानी ब्लू टिक के लिए पैसे देने पड़ते हैं। अब ये नया फैसला शायद कंपनी की कमाई बढ़ाने के मकसद से लिया गया है।

आप X के इतिहास या भारत में इसके  इस्तेमाल से जुड़ी कुछ मज़ेदार बातें भी जोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Windfall Tax: तेल कंपनियों की शामत! सरकार का बड़ा फैसला, कीमतें बढ़ने का खतरा

You may also like