मनोरंजन

कपिल शर्मा को पड़ा रोना, AR रहमान का फोन उठाने से चूके! जानें क्या थी पूरी कहानी?

कपिल शर्मा
Image Source - Instagram

यार, कपिल शर्मा के साथ भी क्या-क्या होता है! सोचो, AR रहमान जैसा बंदा खुद फोन करे और कपिल भाई विदेश में घूमने में बिजी हों! ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के एक बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो में कपिल ने बताया कैसे उन्होंने ‘अमर सिंह चमकीला’ फिल्म में काम करने का मौका गंवा दिया।

दरअसल, इस शो में दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा, और इम्तियाज़ अली आए थे अपनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को प्रमोट करने। वहीं कपिल ने ये राज़ सबके सामने खोला।

कपिल ने बताया कि कैसे AR रहमान (फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर) ने उनको फोन किया था, “मैं रहमान सर से मिला और उन्होंने कहा कि ‘मैंने तुम्हें चमकीला के लिए फोन किया था’ शायद गाना वगैरह गवाना चाहते थे। पहले तो मुझे लगा मज़ाक कर रहे हैं।”

इम्तियाज़ अली ने भी बीच में बताया कि रहमान ने उनसे कपिल की सिंगिंग स्किल्स के बारे में बात की थी। कपिल ने आगे कहा, “उन्होंने बड़ी सीरियस बात की थी यार! मैंने कहा कि ‘सर, मैं बाहर था तो फोन नहीं उठा पाया।’ फिर मज़ाक में बोले, “पूरी रात रोता रहा! कितना बड़ा मौका मिस हो गया!”

लगता है रहमान, कपिल की सिंगिंग से वाकिफ थे। शायद कपिल को फिल्म में लेना चाहते थे! अब ऐसे में कपिल को भी थोड़ा अफ़सोस तो होगा ही ना?

कपिल शर्मा कॉमेडी के अलावा एक्टिंग में भी कमाल हैं। हाल ही में ‘ज़्विगाटो’ और ‘क्रू’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने हुनर का जलवा दिखाया है। यही नहीं, कपिल सिंगिंग भी करते हैं – गुरु रंधावा के साथ उनका गाना ‘अलोन’ भी रिलीज़ हुआ था।

ये भी पढ़ें: फिल्म डायरेक्टर की पत्नी पर लगा बच्ची चुराने का इल्ज़ाम! कोर्ट ने दिया ये फ़ैसला

You may also like