मुंबईमनोरंजन

बांग्लादेश से आए एक कागज ने सैफ अली खान के आरोपी का उगल दिया सारा राज

सैफ अली खान
Image Source - Web

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के अपार्टमेंट में हुए हमले के आरोपी को ठाणे के मैंग्रोव से गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस अब इस मामले में आरोपी की पहचान और उसके अपराध के पीछे के मकसद को लेकर गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर एक बांग्लादेशी नागरिक है, और वो पिछले साल अगस्त में ही मुंबई आया था।

बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय आरोपी फकीर ने अपना पेट पालने के लिए मुंबई में कई छोटे-मोटे काम किए। खासकर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में उसने ज्यादा काम किया। मिली जानकारी के अनुसार उसने ठाणे के एक रेस्टो-पब और लोअर परेल के एक पब में भी कुछ समय के लिए काम किया थी। हालांकि पिछले कुछ दिनों से वो बेरोजगार चल रहा था, मतलब उसके पास इनकम का कोई सोर्स नहीं था।

ऐले में 16 जनवरी को चोरी करने के इरादे से उसने सैफ अली खान के घर में घुसने की कोशिश की और वो कामयाब भी हो गया। हालांकि वहां उसे सैफ के बेटे की नर्स लीमा ने देख लिया और दोनों के बीच बहस होने लगी। लीमा ने उससे पूछा कु तुम कौन हो, घर में कैसे आए? आवाज सुनकर सैफ बाहर निकले और आरोपी को पीछे से पकड़ लिया और फिर सैफ ने भी उससे सवाल कि तुन कौन हो? इससे पहले की कुछ बात होती आरोपी ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। आनन-फानन में सैफ को ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चला। इधर घटना को अंजाम देने के आरोपी भागकर उसी बिल्डिंग के गार्डन में छिप गया औहर फिर बाद में वो वहां से जैसे-तैसे भाग निकला।

मुंबई पुलिस ने 35 टीम बनाकर आरोपी की तलाश जारी की और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया। शुरुआत में तो उसने बताया कि वो कोलकाता का रहने वाला है और उसका नाम विजय दास है, हालांकि जब पुलिस ने उससे डॉक्यूमेंट मांगे तो वो कुछ भी नहीं दे पाया। इसके बाद फिर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना असली नाम बता दिया, जो कि शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर है, और उसने ये भी कबूल कर लिया कि वो बांग्लादेशी नागरिक है। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसके परिवार के किसी सदस्य से संपर्क करने के लिए कहा। ऐसे में उसने अपने भाई से फोन पर बात की और स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट मंगवाया। बस क्या था, वही प्रमाणपत्र आरोपी के बांग्लादेशी नागरिक होने का मजबूत सबूत बन गया।

वेल अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि फकीर को सैफ अली खान की बिल्डिंग के ऊपरी मंजिलों पर रहने की जानकारी थी या नहीं। मुंबई पुलिस अब इस मामले की हर कड़ी को जोड़ने की कोशिश कर रही है। आरोपी के बैकग्राउंड, उसकी हरकतों और इस घटना के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए गहन जांच जारी है। तो जैसे-जैसे जानकारी सामने आएगी हम आपको अपडेट देते रहेंगे।

ये भी पढ़ें: ‘अवैध बांग्लादेशी को भारत से निकालना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत शेख हसीना से होनी चाहिए’, जानें संजय राऊत ने क्यों कहा ऐसा

You may also like