दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सजंय सिंह को आज कोर्ट में पेश किया जाना है. संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद मुंबई में ED ऑफिस के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जमकर आंदोलन किया. प्रदर्शन के पहले ही आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दरअसल शराब नीति घोटाले मामले में ED ने छापेमारी की थी. कई घंटों की छापेमारी के बाद ED ने एक्शन लेते हुए संजय सिंह को गिरफ्तार किया. जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने आज मुंबई के ED ऑफिस के बहार प्रदर्शन किया.