मुंबईमनोरंजन

Aayush Sharma: Salman Khan के जीजा आयुष शर्मा की कार का हुआ एक्सीडेंट

Ayush Sharma
Ayush Sharma car met with an accident (Photo credits: Instagram & Zoom)

Aayush Sharma: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के जीजा और एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की कार का हाल ही में मुंबई में एक्सीडेंट हो गया. गनीमत रही कि दुर्घटना के समय  आयुष शर्मा कार में नहीं थे और इसे उनका ड्राइवर चला रहा था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा खार जिमखाना के पास हुआ जब नशे में धुत एक बाइक चालक आयुष की कार से टकरा गया. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आयुष के कार ड्राइवर को कोई चोट नहीं पहुंची है. बताया जा रहा है कि आयुष की कार से टकराने वाली बाइक के ड्राइवर ने हादसे के बाद वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन खार पुलिस स्टेशन के अधिकारियों द्वारा नशे में धुत बाइक चालक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Ayush Sharma

Ayush Sharma (Photo credits: Instagram)

बता दें कि आयुष शर्मा ने सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लवयात्री’ (2018) से बॉलीवुड में ड्रीम डेब्यू किया था. आयुष की शादी सलमान की बहन अर्पिता खान से हुई है और उनके दो बच्चे हैं. उन्हें आखिरी बार सलमान खान के साथ और महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अंतिम’ में देखा गया था.

You may also like