बेंगलुरु में कन्नड़ एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा और उनके पति, एक्टर भुवन पोन्नन्ना के साथ बेहद बुरा हादसा हो गया। फ्रेजर टाउन इलाके में कन्नड़ बोलने के जुर्म में रात के वक्त कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हर्षिका ने खुद इस घटना का वीडियो शेयर किया है, जिसमें भीड़ ने उनकी गाड़ी घेर रखी है और उनके पति के साथ हाथापाई हो रही है।
मामला यहीं नहीं रुका! हर्षिका का आरोप है कि ये लोग चोर थे और उन्होंने उनके पति की सोने की चेन छीनने की कोशिश की और गाड़ी में रखे दूसरे सामान पर भी हाथ साफ़ करने वाले थे। एक्ट्रेस का ये भी कहना है कि पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की।
हर्षिका ने बताया, “कुछ दिन पहले मैं परिवार के साथ डिनर के लिए फ्रेजर टाउन के करामा रेस्टोरेंट में थी। खाना खाने के बाद जब हमने गाड़ी ली, तो दो लोग अचानक ड्राइवर की तरफ आए और कहने लगे कि गाड़ी बहुत बड़ी है और हटाने से उन्हें लग सकती है। मेरे पति ने उनकी बात को नज़रअंदाज किया, लेकिन जैसे ही उन्होंने गाड़ी थोड़ी आगे बढ़ाई, उन लोगों ने कन्नड़ में गाली-गलौज शुरू कर दी। उनका कहना था कि ‘इन कन्नड़ लोगों को सबक सिखाना चाहिए’। उन्होंने मेरे पति को मारने की भी कोशिश की।”
हर्षिका ने आगे बताया कि कैसे भीड़ ने उनके पति की सोने की चेन छीन ली। उन्होंने ये भी बताया कि उन लोगों को इस बात से भी दिक्कत थी कि वो कन्नड़ में बात कर रहे थे। उनका कहना था, ‘हमारे इलाके में आकर अपनी मनमानी नहीं कर सकते’।
हर्षिका बेहद दुखी हैं कि पुलिस ने उनकी कोई सहायता नहीं की। उनका कहना है कि लोकल पुलिसवाला दो घर आगे मजे से संतरे का जूस पी रहा था।
ये भी पढ़ें: Aamir Khan के डीप फेक वीडियो के सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज